जिला स्तरीय दल द्वारा सरकारी कार्यालय में औचक निरीक्षण, 406 कर्मचारी मिले अनुपस्थित
बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> राजकीय कार्यालय में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की समय पर उपस्थित सुनिश्चित करने के लिए गुरुवार को जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा द्वारा गठित दल में शामिल अधिकारियों द्वारा सरकारी कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया। उचक निरीक्षण में 406 अधिकारी कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। अनुपस्थित पाए गए कार्मिकों के विरुद्ध नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर नवरत्न कोली ने कार्यालय जिला कलक्टर, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी, नगर परिषद, जिला परिषद, राज्य बीमा एवं उपखंड अधिकारी बूंदी मोहित कासनिया ने अधीक्षण अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग, जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, जल संसाधन, मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरि हरीशचंद मीणा ने जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय तथा अंजनी कुमार शर्मा कोषाधिकारी बंदी ने जिला परिवहन अधिकारी खनि अभियंता खंड प्रथम एवं द्वितीय तथा जिला विस्तार अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया.
लोक सेवाएं प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग के सहायक निदेशक ने बताया कि निरीक्षण में कुल 235 कार्मिक अनुपस्थित पाए गए थे, जिसमें कार्यालय जिला कलक्टर के 2, अतिरिक्त जिला कलक्टर सीलिंग के 1, अतिरिक्त जिला कलक्टर सीलिंग (नार्दन बाईपास) के 3, सहायक कलक्टर के 3, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के 5, जिला परिषद मनरेगा के 2, जिला परिषद ग्रामीण विकास प्रकोष्ठ के 2, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी के 10, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी संविदा स्टाॅफ के 8, जिला निर्वाचन अधिकारी के 6, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद के 2, नगर परिषद के 28, जिला परियोजना प्रबंधन के 6, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के 7, जिला परिवहन अधिकारी के 6, खनिज अभियंता खण्ड प्रथम के 8, खनिज अभियंता खण्ड द्वितीय के 4, जिला विस्तार अधिकारी सीएडी चम्बल के 2, अधीक्षण अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग के 5, अधिशाषी अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग के 8, अधिशाषी अभियंता जेवीवीएनएल खण्ड प्रथम के 4, अधिशाषी अभियंता जेवीवीएनएल खण्ड द्वितीय के 7, अधीक्षण अभियंता जेवीवीएनएल कन्ट्रोल रूम के 2, अधीक्षण अभियंता जेवीवीएनएल बीसी के 3, अधीक्षण अभियंता जेवीवीएनएल स्टाॅफ के 6, एओ ओएम जेपीडी के 8, पीओ ओएम जेपीडी के 6, सहायक अभियंता जलसंसाधन परियोजना उपखण्ड प्रथम गरड़दा बांध के 5, अधिशाषी अभियंता जल संसाधन खण्ड के 5, अधिशाषी अभियंता जल संसाधन परियोजना खण्ड के 4, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के 8, अधीक्षण अभियंता जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के 2 शामिल है।
इसी प्रकार उपखण्ड स्तर पर हुए निरीक्षण में उपखण्ड तालेड़ा के 19, लाखेरी के 56, के.पाटन के 64, नैनवां के 40 एवं हिण्डोली के 48 कार्मिक शामिल है।