ताजातरीनमध्य प्रदेशश्योपुर

बगैर पराली हटाये बोनी करने में सक्षम है सुपर सीडर

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com- खेतो में पराली जलाने की घटनाओं को रोकने तथा पराली प्रबंधन की दिशा में किये जा रहे प्रयासो के तहत कृषि विभाग द्वारा कृषि की नवीन टेक्नोलॉजी से किसानों को न केवल अवगत कराया जा रहा है, बल्कि आधुनिक कृषि यंत्रो का प्रदर्शन कर किसानों को प्रोत्साहित भी किया जा रहा है। इसी क्रम में कृषि विभाग एवं कृषि अभियांत्रिकी विभाग द्वारा ग्राम जानपुरा के कृषकों के यहां सुपर सीडर से मूंग फसल की बुवाई करवाई गई। ग्राम जानपुरा के कृषक श्री शिशुपाल पुत्र गजानंद कुशवाह के खेत में सुपर सीडर से मूंग फसल की बोनी की गई।
कृषि अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों ने किसानों के बीच सुपर सीडर का प्रदर्शन करते हुए बताया कि सुपर सीडर से बुवाई करने पर खेत से नरवाई हटाने एवं जलाने की आवश्यकता नही होती है, सुपर सीडर से बुवाई करने पर नरवाई खेत में मिल जाती है, जिससे फसल में नमी भी अधिक दिनो तक रहती है तथा नरवाई सड़कर खाद बन जाती है, जिससे पोषक तत्वों की पूर्ति होती है। इस दौरान किसान के खेत में पराली की मौजूदगी में मूंग की फसल की बोनी सुपर सीडर के माध्यम से की गई।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि  जयदीप तोमर, कृषि अभियांत्रिकी के सहायक यंत्री मुरैना  अखिलेश सोलंकी, सहायक यंत्री श्योपुर  अंकित सेन, कृषि विस्तार अधिकारी  देशराज सेमिल एवं कृषकगण उपस्थित थे।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com