ताजातरीनराजस्थान

ग्रीष्मकालीन अभिरूचि शिविर 17 मई से, अभिरूचि शिविर के पोस्टर का किया विमोचन

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- हिन्दुस्तान स्काउट गाइड जिला मुख्यालय द्वारा आयोजित किए जा रहे ग्रीष्मकालीन अभिरूचि शिविर के पोसटर व प्रचार सामग्री का विमोचन सीडीईओ कार्यालय में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. महावीर कुमार शर्मा के आतिथ्य में किया गया। इस अवसर पर पोसटर का विमोचन करते हुए सीडीईओ डॉ. महावीर कुमार शर्मा ने कहा कि ग्रीष्मकालीन अभिरूचि शिविर बालक बालिकाओं की अभिरूचि को विकसित करने के साथ अवकाश के समय का सदुपयोग करने में सहायक होते हैं। इस दौरान जिला सचिव लोकेश कुमार जैन तथा जिला ऑर्गेनाइजर ने ग्रीष्मकालीन अभिरूचि शिविर की कार्ययोजना के बारे में प्रकाश डाला और कहा कि बालक बालिकाओं तथा महिलाओं को आतमनिर्भर बनाने, स्वावलम्बन की भावना का विकास करने के उद्देश्य से इन शिविरों का आयोजन किया जा रहा हैं।
जिला आयुक्त (मुख्यालय) कृष्ण कान्त राठौर ने बताया कि 17 मई से 22 जून 2025 तक हिन्दुस्तान स्काउट गाइड द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चौगानगेट तथा श्री महावीर विद्यालय , गुरूनानक कॉलोनी में ग्रीष्मकालीन अभिरूचि शिविर आयेजित होगें। इन शिविरों में मेहन्दी, कूकिंग, सिलाई, आर्ट एंड क्राफ्ट, ब्यूटीशियन, चित्रकला, इंग्लिस स्पोकन, मार्शल आर्ट्स, योगासन, नृत्य, सहित कई बहुपयोगी विशयों का प्रिक्षण दिया जाएगा। इस दौरान विवधि जीवनोपयोगी विषयो पर वार्ताओं सहित प्रतियोगिताओं का आयेजन भी किया जाएगा।