ताजातरीन

खेल, संगीत व शिक्षा की नवीन विधाओं से जोड़ने में सहायक समर केंप-पाराशर Summer camp helpful in connecting with new genres of sports, music and education

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com -ग्रीष्म अवकाश में विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास एवं खेल व संगीत की नवीन विधाओं की जानकारी प्रदान करने हेतु शासकीय राईज स्कूल में इन दिनों समर केंप का आयोजन किया जा रहा है जिसमें प्रार्थना व पी टी के साथ साथ इंग्लिश स्पोकन क्लास, हारमोनियम वादन व बेडमिंटन के गुर सिखाए जा रहे हैं इसके अलावा एक मोटिवेशनल क्लास के माध्यम से उन्हें व्यक्तित्व विकास की शिक्षा भी दी जाती है
इसी क्रम में वरिष्ठ समाजसेवी कैलाश पाराशर ने शिविर में पहुंच कर शिविरार्थियों को जीवन में आगे बढ़ने के कुछ सूत्र बताए उन्होंने कहा कि आपके जीवन का एक लक्ष्य होना चाहिए तथा उस लक्ष्य को पाने के लिए समर्पण भाव से जुटना आवश्यक है उन्होंने माउंटेन मेन दशरथ मांझी की कहानी के माध्यम से बताया कि किस प्रकार उसने पहाड के बीच में से रास्ता बना दिया और एक उदाहरण प्रस्तुत किया कि मेहनत और लगन से बडे से बडा कार्य भी किया जाना संभव है उन्होंने कहा कि आज सबसे बड़ी आवश्यकता एक अच्छे नागरिक के निर्माण की है इस शिविर का मुख्य उद्देश्य भी यही है आपको जो यहां सिखाया जा रहा है उसे लगन के साथ सीखें और शिक्षा के साथ साथ अन्य गतिविधियों में भाग लेकर जीवन का सर्वांगीण विकास करे
विद्यालय के प्राचार्य अशोक खंडेलवाल ने कहा कि ऐसे शिविरों से हम विभिन्न विधाओं के साथ साथ समरसता का भाव भी सीखते हैं अनुशासन का पाठ पढ़ते हैं यहां आपको शारीरिक शिक्षा के साथ साथ बौद्धिक ज्ञान प्राप्त करने का मौका मिलता है जो आपके जीवन में हमेशा का आने वाला है।

खेल, संगीत व शिक्षा की नवीन विधाओं से जोड़ने में सहायक समर केंप-पाराशर Summer camp helpful in connecting with new genres of sports, music and education

अंत में श्री खंडेलवाल ने शिविरार्थियों को मोटिवेट करने के लिए श्री पाराशर का आभार व्यक्त किया तथा कहा कि जब भी आवश्यक हो हमारे विद्यार्थियों को मार्गदर्शन प्रदान करने हेतु अपना समय अवश्य प्रदान करें