ताजातरीनराजस्थान

विद्यार्थियों ने जागरूकता रैली से दिया जल संरक्षण का संदेश

बूँदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना की सामुदायिक जागरूकता एवं जन सहभागिता इकाई के जागरूकता कार्यक्रम कि इस रैली का उद्देश्य नागरिकों को नई जल प्रदाय योजना के महत्व के बारे में, जल मीटर से होने वाले वाले फायदों के बारे में एवं जल संरक्षण के बारे में जागरुक करना हैं।
रैली आरयूआईडीपी की अधिशासी अभियंता सोनम शर्मा के मार्गदर्शन में सहायक अभिंयता मोहित भट्ट के सहयोग से आयोजित हुई। रैली को राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय नाहर का चौहट्टा की प्रधानाचार्या अनीता शर्मा एवं विभाग के सहायक अभियंता मोहित भट्ट ने छात्र-छा़त्राओं हरी झंडी दिखाकर रवाना किया विद्यार्थियों ने रैली के साथ हाथों में तख्तियां व विभिन्न नारों के माध्यम से जल बचाने का संदेश देकर जागरूक किया। जल का हम सब समझें मोल, मिले सहज पर है अनमोल। पानी बचाने का करो जतन, पानी है बहुमूल्य रतन। जल संरक्षण हो हम सबका नारा, जाकि संतुलित रहे पर्यावरण हमारा। आज यह नियम बनाना है सुबह शाम पानी बचाना है,आदि नारों के माध्यम से जागरुक किया।
रैली राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय नाहर का चौहट्टा से प्रारभ्भ होकर समस्त गढ़ की पड़स, तिलक चौक, चारभुजानाथ मंदिर, तंबोली गली से होते हुए स्कूल प्रांगण पहुची इस जागरूकता रैली में 110 छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर इसे सफल बनाने में सराहनीय भागीदारी निभाई।
इस कार्यक्रम में पानी के संरक्षण पर बच्चों की भूमिका पर बोलते हुये कैप-आरयूआईडीपी के सहायक सामाजिक विकास विशेषज्ञ सचिन मुदगल ने छात्र-छात्राओं को नई जलप्रदाय योजना से होने वाले लाभों के बारे मे जानकारी देते हुए कहा कि आम जन को नई जल प्रदाय योजना के अन्तर्गत पानी पर्याप्त एवं पूर्ण प्रेशर के साथ मिलेगा। उन्होंने जलमीटर से होने वाले लाभों के बारे में जानकारी दी और बच्चों से अपील कि पानी को किसी भी तरह बर्बाद नहीं करें आवश्यकतानुसार ही जल का उपयोग करें पानी की एक-एक बून्द बचाए क्योंकि यह आज की बचत कल का भविष्य है इसलिए पानी को किसी भी प्रकार से बर्बाद नहीं करें और ना ही दूसरों को करने दें। जितना हो सके उतना पानी कम खर्च करें। जो आज की बचत और कल का भविष्य है। इसके साथ ही सीएमएससी के इंजीनियर हर्ष शर्मा,गौरव कुमार ने जल संरक्षण के उपायों पर प्रकाश डाला और अपने उद्बोधन में बोलते हुये बच्चों को जल संरक्षण पर शपथ दिलाई।
इस अवसर पर स्थानीय विद्यालय के उप प्रधानाचार्य इंद्रजीत शर्मा अध्यापक विक्टोरिया शर्मा ,अनुराधा गहलोत एवं प्रियंका मीणा आदि ने कार्यक्रम में सहयोग देकर कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया।