यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के निर्देश ट्रैफिक नियम के उल्लघंन पर होगी कड़ी कार्यवाही
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा ने सडक सुरक्षा के तहत शहर की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए ट्रैफिक पुलिस को निर्देशित किया है। शहर के मुख्य मार्ग जहाँ यातायात अवरूद्ध होता है, वहाँ पर नगर पालिका और ट्रैफिक पुलिस द्वारा यातायात को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए हैं। मार्ग पर स्थापित दुकानदारों से दुकान के सामने लगी हुई लोहे की रैलिंग और लकड़ी के तख्ते हटाकर यातायात को सुगम बनाने की अपील भी की है।
कलेक्टर अर्पित वर्मा ने कहा कि शहर में ट्रैफिक जाम से जुड़ी कई शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। ऐसे में ट्रैफिक नियमों का पालन करना अत्यंत आवश्यक है। सभी शहरवासी यातायात नियमों का पालन करें। स्वयं को अप्रिय घटनाओं से सुरक्षित करने हेतु हेलमेट एवं सीट बेल्ट का प्रयोग करें। ऐसे लोग जो नियमों का उल्लघंन कर रहे हों या अपंजीकृत और असुरक्षित वाहनों का संचालन कर रहे हों, उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायें।
उल्लेखनीय है कि मुख्य बाजार में नगर पालिका सीएमओ श्री राधे रमण यादव द्वारा व्यापारियों को यातायात में बाधक सामग्री को अपनी दुकान में रखने की समझाइश निरंतर दी जा रही है। यातायात सुधार के लिए निरंतर प्रयास कर शहर की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने का कार्य किया जा रहा है।