बेटी बचाओ-बेटी पढाओ अभियान के तहत नुक्कड़ नाटकों का आयोजन
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल के मार्गदर्शन में महिला बाल विकास विभाग द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढाओ अभियान अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में जनजागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस क्रम में आज श्योपुर विकासखण्ड के ग्राम प्रेमसर, जलालपुरा, कंवरसली, आसीदा एवं अड़वाड में इम्पैक्ट आर्ट एण्ड थिएटर संस्था द्वारा नुक्कड़ नाटकों का आयोजन कर बालिकाओं को पढाने का संदेश दिया गया साथ ही बाल विवाह जैसी कुरूतियों को दूर करने के साथ ही इसके दुष्परिणामों पर नाटक के माध्यम से मंचन कर लोगों को समझाइश दी गई। कन्या भ्रूण हत्या की रोकथाम के संबंध में बनाये गये कानूनी प्रावधानों से अवगत कराया गया।