ताजातरीनराजस्थान

बागेश्वर धाम के संत आचार्य धीरेंद्र शास्त्री की कथा 23 जनवरी से रामगंज मंडी में

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-शिक्षा एवं समाज कल्याण मंत्री श्री मदन दिलावर के आग्रह पर बागेश्वर धाम के आचार्य श्री धीरेंद्र शास्त्री आगामी 23 जनवरी से 25 जनवरी तक रामगंज मंडी में तीन दिवसीय श्री राम कथा का आयोजन करेंगे! कथा के अंतिम दिन दिनांक 25 जनवरी को आचार्य धीरेंद्र शास्त्री भक्तों के लिए दिव्या दरबार लगाएंगे!

शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने आज बागेश्वर धाम से आई आचार्य धीरेंद्र शास्त्री की टीम के साथ यहां रामगंज मंडी पहुंच कर कथा स्थल का जायजा लिया और व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया!
कथा का आयोजन रीको इंडस्ट्रियल एरिया, फतेहपुर गूंडदी में होगा!
कथा प्रारंभ के एक दिन पूर्व 22 जनवरी को रामगंज मंडी के विभिन्न क्षेत्रों से 21000 कलश धारी महिलाओं की भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी जो कथा आयोजन स्थल पर पहुंचकर संपन्न होगी!
कलश यात्रा के लिए सभी महिलाओं को निशुल्क स्टील के कलश बागेश्वर धाम सरकार की तरफ से उपलब्ध कराए जाएंगे जिन पर बाबा बागेश्वर और आचार्य धीरेंद्र शास्त्री के चित्र होंगे!
कथा आयोजन की तैयारी का आज शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने बालाजी मंदिर रामगंज मंडी में भगवान श्री गणेश का पूजन कर और उन्हें प्रथम निमंत्रण सौंप कर विधिवत शुभारंभ किया!

इससे पूर्व अग्रसेन अतिथि गृह में कार्यकर्ताओं और नगर वासियों की विशाल बैठक आयोजित की! बैठक में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए! शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने लोगों को श्री बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री की श्री राम कथा की जानकारी देते हुए कहा कि आयोजन किसी का व्यक्तिगत आयोजन नहीं बल्कि पूरी रामगंज मंडी का आयोजन है और इस आयोजन की कमान रामगंज मंडी वासियों को ही संभाल ली है! सबको मिलकर इस आयोजन को सफलता तक पहुंचना है!
मंत्री श्री दिलावर ने कहा कि गाय को हिंदू संस्कृति में माता का दर्जा प्राप्त है!ऐसा कहा जाता है की 33 कोटी देवी देवता गौ माता में वास करते हैं! यानी गौ माता की सेवा साक्षात ईश्वर की सेवा है! इसी भाव को लेकर इस कथा का आयोजन किया जा रहा है! कथा का मूल उद्देश्य गौ संरक्षण,गौ संवर्धन और गोपालन को बढ़ावा देना है!
आचार्य धीरेंद्र शास्त्री द्वारा इसी उद्देश्य को लेकर यह कथा रामगंज मंडी में आयोजित की जारी है! यह उनके द्वारा देश का पहला गौ माता महोत्सव होगा जिसे उन्होंने गौ माता महोत्सव रामगंज मंडी का नाम दिया है! कथा आयोजन पंडाल में गौ माता को भी स्थान दिया जाएगा! इस कथा के जरिए जहां क्षेत्र के गांव-गांव में गोपालन,गौ संरक्षण और गौ संवर्धन का संदेश दिया जाएगा! साथी इस कथा के माध्यम से क्षेत्र के गांव-गांव में गांव ग्वाल की परंपरा को पुनर्जीवित किया जाएगा! जिसमें एक ग्वाल को नियुक्त कर गायों को सामूहिक रूप से प्रतिदिन चराने ले जाने पर वापस घर लाकर छोड़ने की परंपरा का प्रारंभ होगा!
कथा को लेकर शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर द्वारा जानकारी देने के बाद अग्रसेन अतिथि गृह में उपस्थित लोगों में जन सहयोग करने की होड़ मच गई! प्रतिदिन के भंडारे में खाने-पीने की व्यवस्था से लेकर चाय – पानी, दूध -नामक आटा -घी, तेल यहां तक की कलश यात्रा के अवसर पर घुड़सवार घोड़ियों बघी की व्यवस्था तक करने की जिम्मेदारी बैठक में उपस्थित लोगों ने अपनी तरफ से लेने की घोषणा की! देखते ही देखते सहयोगकर्ताओ की सूची इतनी लंबी हो गई कि शायद ही कोई समाज ऐसा बचा हो जिसने इस तीन दिवसीय कथा में सहयोग देने की घोषणा न की हो!

बैठक में उपस्थित लोगों का उत्साह देखकर लग रहा था मानो बागेश्वर धाम के आचार्य जी की यह कथा ऐतिहासिक रहने वाली है और रामगंज मंडी में आयोजित उनकी यह कथा अब तक की देशभर में आयोजित कथाओं में सबसे विशाल और ऐतिहासिक होगी!
बैठक में उपस्थित बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री के सहयोगी दीपक तिवारी ने भी व्यवस्थाओं को लेकर कार्यकर्ताओं को जानकारी दी!

शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने बताया की आचार्य धीरेंद्र शास्त्री हिंदू समाज को एकजुट करने के मिशन पर निकले हैं इसके लिए उन्होंने 10 दिनों की विशाल पदयात्रा भी की! इसलिए इस कथा में भी उन्होंने गौ संरक्षण के साथ-साथ सामाजिक समरसता का संदेश देने का भी संकल्प लिया है! इसी को लेकर यह तय किया गया है की प्रथम दिन की कथा की प्रथम आरती सफाई कर्मियों द्वारा की जाएगी तथा इसी दिन की संध्याकाल की आरती में सामाजिक समरसता का संदेश देते हुए समाजसेवियों, विभिन्न वर्गों के लोगों द्वारा की जाएगी! मंत्री ने कहा कि कथा में कोई भी वी आई पी व्यवस्था नहीं होगी! केवल साधु संतों के बैठने के लिए पंडाल में अलग से स्थान चिन्हित होगा! बाकी की व्यवस्थाएं पहले आओ पहले स्थान पांव के आधार पर होगी!
संपन्निता में आमंत्रण के लिए घर-घर पीले चावल बांटना शुरू प्रारंभ किया जाएगा महिलाओं की टोलियां घर-घर जाकर घर की महिला को कथा में आने के लिए पीले चावल देगी साथ में कलश यात्रा के लिए एक कूपन दिया जाएगा यह कूपन महिलाओं के लिए कथा में आने का विशेष पास होगा! रोगियों और बीमारी को प्रतिदिन आचार्य धीरेंद्र शास्त्री जी से मिलवाया जाएगा तथा कथा आयोजन की व्यवस्थाओं में लगे सेवादारों से भी आचार्य धीरेंद्र शास्त्री व्यक्तिगत रूप से मिलेंगे और उनके सवालों के जवाब भी देंगे!
कथा व्यवस्थाओं की संचालन के लिए 21 विभिन्न समितियां का गठन किया जाएगा जो कथा की संपूर्ण व्यवस्थाओं का संचालन करेगी! कथा व्यवस्थाओं की समितियां से जुड़े सभी कार्यकर्ताओं को विशेष प्रकार के परिचय पत्र दिए जाएंगे ताकि सुरक्षा की दृष्टि से किसी प्रकार की कोई चूक ना हो!

बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघ चालक दीपक शाह, उप जिला प्रमुख कृष्ण गोपाल अहीर, नगर पालिका रामगंजमंडी अध्यक्ष अखिलेश मेडतवाल,खैराबाद पंचायत समिति के प्रधान श्रीमती कलावती मेघवाल, उप प्रधान स्वाति मीणा,जिला परिषद सदस्य धीरज सिंह,पूर्व प्रधान भागवत सिंह, पूर्व प्रधान सुनील गौतम, मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र काला, भाजपा मंडल अध्यक्ष नरेंद्र व्यास, भाजपा अध्यक्ष जिला महामंत्री नरेंद्र राजा,भाजपा देहात जिला मंत्री ललित किशोर शर्मा सहित अनेक समाजसेवी,पार्टी पदाधिकारी एवं स्थानीय प्रमुख गरमानी नागरिक उपस्थित थे!