ताजातरीनराजस्थान

ट्रोमा वार्ड में रोगियों के बैठने के लिए भेंट की स्टील बैंच 

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- इनरव्हील क्लब सदस्या चार्टर प्रेसिडेंट रेखा शर्मा  ने स्व० अनिल शर्मा की जयन्ती पर राजकीय चिकित्सालय के ट्रोमा वार्ड के कोरिडोर में रोगियों के बैठने की सुविधा के लिय स्टील बैंच लगवायी। इस पुनीत कार्य में रोटरी क्लब अध्यक्ष महेश पाटौदी , इनर व्हील क्लब अध्यक्षा पूर्णिमा दीक्षित ,गायत्री गुप्ता , डॉ प्रभाकर विजय ,हरीश तिवारी, दीपा गुप्ता, सरोज न्याति, रजनी नुवाल, पुष्पा चौधरी,  किरण शर्मा, राधा शर्मा, श्वेता भंडारी, चंद्र प्रकाश सेठी , पुरुषोत्रम पारीक, एडवोकेट राजकु‌मार माथुर , पूर्व विधायक (
ओमप्रकाश शर्मा आदि उपस्थित रहे।