ताजातरीनराजस्थान

राज्य स्तरीय संस्कृत विद्वत सम्मान समारोह 7 अगस्त को

जयपुर.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-संस्कृत शिक्षा मंत्री  मदन दिलावर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से लिए गए निर्णय के अनुसार इस बार ₹100000 राशि का संस्कृत साधना शिखर सम्मान चित्तौड़गढ़ के श्री कैलाश चंद्र मूंदड़ा को दिया जाएगा।

जबकि संस्कृत साधना सम्मान पुरस्कार प्रोफेसर वाई एस रमेश, जयपुर तथा प्रोफेसर डॉक्टर मूलचंद, चूरु को दिया जाएगा। इस पुरस्कार में सम्मान स्वरूप दोनों को 51 हजार रुपए की राशि भेंट की जाएगी।
इसी प्रकार संस्कृत विद्वत सम्मान पुरस्कार 7 प्रतिभाओं को दिया जाएगा जिनमें सर्वश्री डॉ भगवती लाल सुखवाल, उदयपुर, डॉ नाथूलाल सुमन, जयपुर, डॉक्टर लता श्रीमाली,जयपुर श्री चंद्रशेखर शर्मा, टोंक, श्रीमती मनीषी लालस,जयपुर, डॉक्टर कौशल तिवारी, बारां तथा डॉक्टर फिरोज जयपुर के नाम शामिल है।
इस पुरस्कार के तहत सभी चयनित विद्वानों को 31000 रुपए राशि भेंट की जाएगी।
जबकि संस्कृत के क्षेत्र में कार्य करने वाली युवा प्रतिभाओं को सम्मानित करने के लिए ₹21000 राशि का संस्कृत युवा प्रतिभा पुरस्कार डॉक्टर प्रियंका खंडेलवाल,बारां, श्री नाथू सिंह मीणा, जयपुर,श्री मूलचंद महावार, सवाई माधोपुर, डॉक्टर कानाराम जाट, जयपुर,डॉक्टर पंकज मरमठ,उदयपुर, डॉ पंकज कुमार शर्मा, जयपुर,डॉक्टर श्याम सुंदर पारीक, टोंक,डॉ रतन सिंह शेखावत, झुंझुनू, डॉ आराधना व्यास जयपुर, श्री अग्निमित्र शास्त्री, कोटा तथा स्वामी राजेंद्र पुरी जी जोधपुर को दिया जाएगा तथा मंत्रालयिक सेवा सम्मान पुरस्कार श्री चंद्रशेखर परीक, जयपुर तथा श्री शैलेंद्र पाटीदार, उदयपुर को दिया जाएगा। इसमें पुरस्कार स्वरूप 11 हजार रुपए की राशि भेंट की जाएगी।

*श्री कैलाश चंद मूंदड़ा का परिचय* श्री कैलाश चंद्र मूंदड़ा संस्कृत के प्रख्यात विद्वान है। आपको 2025 में मेवाड़ विद्वत एवं प्रतिभा सम्मान समारोह समिति चित्तौड़गढ़ द्वारा विद्वत रत्न सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है। आपने वर्ष 2002 में श्री कल्लाजी वेदपीठ एवं शोध संस्थान की स्थापना की।
वर्ष 2021 में ग्राम जावदा में संस्कृत प्रवेशिका विद्यालय की स्थापना की जो वर्तमान में वरिष्ठ उपाध्याय में कर्मोन्नत है।
2018 में श्री कल्लाजी वैदिक विश्वविद्यालय की स्थापना की तथा अपना संस्था के माध्यम से वेद निष्ठा एवं भारतीय संस्कृति व भारतीय मूल्यों की स्थापना हेतु कार्य कर रहे हैं।
गौसेवार्थ गौशाला में 400 गायों की सेवा आप करते हैं।67 वर्षीय श्री कैलाश चंद्र मूंदड़ा का जन्म 23.9. 1957 को हुआ।