ताजातरीन

खेलकूद प्रतियोगिताओं का हुआ आगाज, विविध खेलकूद गतिविधियों से सजा परशुराम जन्मोत्सव

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- सर्व ब्राह्मण महासभा समिति बूंदी के तत्वाधान में भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव के तहत खेलकूद प्रतियोगिताओं का आगाज हुआ। प्रवक्ता नूतन तिवारी ने बताया कि सभी प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने अपना दमखम दिखाया। खेलकूद प्रतियोगिताओ का दर्शकों ने भरपूर आनंद लिया।
परशुराम जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण के साथ प्रतियोगिताओं का शुभारंभ करते हुए अतिथियों ने कहा कि समाज में ही नहीं बल्कि खेलकूद में अच्छा प्रदर्शन कर भारत देश में अपना नाम रोशन करने की मंगल कामना की और कहा हार और जीत एक सिक्के के दो पहलू होते हैं हारी  हुई टीम को कभी निराश नहीं होना चाहिए तथा अपनी कमियों में सुधार कर आगे अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद रखना चाहिए।
इस दौरान जिला पुलिस उप अधीक्षक अरुण मिश्रा, जिला  अध्यक्ष मिथिलेश दाधीच, परशुराम जयंती संयोजक नरेंद्र गौतम अर्बन बैंक के चेयरमैन सत्येश शर्मा , महामंत्री राजेंद्र भारद्वाज, युवा जिला अध्यक्ष विकास सनाढय, महिला जिला अध्यक्ष किरण शर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष रेखा जोशी अतिरिक्त महामंत्री धनंजय शर्मा सहसंयोजक, अनीता व्यास, लोकेश सुखवाल , कार्यकारी अध्यक्ष राजेश शर्मा वाटिका प्रभारी सुनील बॉबी, सहसंयोजक सुनी तशर्मा, प्रदेश संगठन मंत्री हनुमान सहाय शर्मा, सभा अध्यक्ष घनश्याम दुबे कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा,वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश चतुर्वेदी पीयूष शर्मा, सहसंयोजक चंदन शर्मा अवधेश बिहारी शर्मा चंद्रप्रकाश जोशी ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया।

खेलकूद गतिविधियों में यह रहे विजेता
प्रातः 8ः00 बजे खेल संकुल बूंदी में बच्चों की खेलकूद प्रतियोगिताऐ शुरू हुई 100 मीटर दौड़ सब जूनियर छात्र वर्ग में प्रथम स्थान पर राघव रहे एवं द्वितीय स्थान आर्य शंने प्राप्त किया। 100 मी सब जूनियर छात्रावर्ग में प्रथम स्थान राधिका ने प्राप्त किया एवं द्वितीय स्थान पर योगिता रही । जूनियर छात्र वर्ग 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान भानु द्वितीय स्थान पर चित्रांश रहे 200 मी दौड़ सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान पर दीपक शर्मा रहे एवं दूसरा स्थान अभिनव शर्मा ने प्राप्त किया   प्राप्त किया। चम्मच दौड़ बालक वर्ग  में प्रथम स्थान कुशाग्र रहे एवं द्वितीय स्थान अर्जुन दाधीच नेप्राप्त किया। बालिका वर्ग चम्मच दौड़ में प्रथम स्थान योगिता ने प्राप्त किया एवं द्वितीय स्थान पर प्राख्या रही। इन प्रतियोगिताओं में निम्न प्रभारी ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई इन प्रभारीयोमें शारीरिक शिक्षक गुरु दत्त शर्मा प्रसून शर्मा मनीष पारीक रवि गौतम, पंकज शर्मा, रितेश ,वीणा दीक्षित ्दूसरी और डिस्ट्रिक्ट क्लब बूंदी में बैडमिंटन प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने अपना दमखम दिखाया एवं शानदार और जानदार मुकाबले खेले गए बैडमिंटन प्रतियोगिता में मुख्य प्रभारी मुकेश दाधीच एवं दीपिका पाराशर रही कबड्डी प्रतियोगिता में शानदार और जानदार फाइनल मुकाबला खेला गया इस मुकाबले में जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान आचार्य क्लब ने प्राप्त किया एवं द्वितीय स्थान वैदिक क्लब ने प्राप्त किया सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान परशुराम क्लब ने प्राप्त किया एवं द्वितीय स्थान महर्षि क्लब ने प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में मुख्य प्रभारी के रूप में लोकेश सुखवाल ने महत्वपूर्ण भूमिका  निभाई। दूसरी और महिलाओं की मनोरंजकखेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ इन प्रतियोगिताओं में महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इन प्रतियोगिताओं में 100 मीटर दौड़ जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान सरिता दाधीच एवं द्वितीय स्थान पूजा दाधीच  ने प्राप्त किया गुब्बारे दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कीर्ति सुखवाल एवं सुनयना दाधीच ने प्राप्त किया एवं द्वितीय स्थान प्रियंका  भारद्वाज एवं दीपिका भारद्वाज ने प्राप्त किया । प्ले कार्ड प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मीनाक्षी दाधीच ने प्राप्त किया एवं द्वितीय स्थान संध्या शर्मा ने प्राप्त किया इन प्रतियोगिताओं में निम्न प्रभारीयो। सिक्के प्रतियोगिता में प्रथम स्थान नम्रता शर्मा ने प्राप्त किया एवं द्वितीय स्थान भारती शर्मा ने प्राप्त किया । इन प्रतियोगिताओं को संपन्न करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका खेल प्रभारी श्वेता शर्मा एवं वीणा दीक्षित ने निभाई एवं व्यवस्था प्रभारी बतौर  पार्षद ममता शर्मा, सुलक्षणा शर्मा रेखा जोशी अनीता व्यास अनीता शर्मा प्रेमलता दाधीच साधना  श्रृंगी नीलिमा शर्मा मीनू शर्मा स्वाति दाधीच इंदु शर्मा मयूरी ओझा अरुंधति दाधीच ने , भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। दूसरी और हायर सेकेंडरी स्कूल बूंदी में प्रदेश संगठन मंत्री हनुमान सहाय शर्मा प्रभारी के नेतृत्व में शूटिंग बॉल प्रतियोगिता के शानदार और जानदार मुकाबले खेले गए ।और परशुराम वाटिका मैं रामायण पाठ का शुभारंभ हुआ। रामायण पाठ केयजमान डॉ सुरेश शर्मा एवं उनकी धर्मपत्नी अरुणिमा शर्मा ने पूजा अर्चना कर पंडित विष्णु तिवारी के सानिध्य में रामायण पाठ का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम के प्रभारी पीयूष शर्मा रहे।

सोमवार को परशुराम वाटिका में होगा पारितोषिक कार्यक्रम
प्रवक्ता नूतन तिवारी ने बताया कि   दिनांक 28 अप्रैल 2025 सोमवार को सायंकाल 5ः00 बजे  परशुराम वाटिका में पारितोषिक कार्यक्रम के तहत खेलकूद प्रतियोगिता में विजेता ,प्रतिभागी एवं सनातन धर्म परीक्षा में विजेता प्रतिभागियों को पारितोषिक दिया जाएगा तथा प्रातः 12ः00 बजे त्रिलोकी नाथ महादेव मंदिर पर रुद्राभिषेक कार्यक्रम होगा एवं सायंकाल 6ः00 बजे परशुराम वाटिका जेत सागर रोड बूंदी पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा इसमें अनेक प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा इन प्रतियोगिताओं में विचित्र वेशभूषा एकल नृत्य युगल नृत्य सामूहिक नृत्य आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा।