खेलताजातरीनमध्य प्रदेशश्योपुर

बेटी बचाओ-बेटी पढाओ अभियान के तहत खेल-कूद प्रतियोगिता 22 को

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-राष्ट्रीय बालिका दिवस 24 जनवरी के उपलक्ष्य में बेटी बचाओ-बेटी पढाओ योजनांतर्गत बालिकाओं को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से विभिन्न खेल-कूद एवं बौद्धिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।
महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी  ओपी पाण्डे ने बताया कि 22 एवं 23 जनवरी को प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी तथा 24 जनवरी को प्रतियोगिता में विजेता बालिकाओं तथा कक्षा 10वीं एवं 12वीं की मेधावी छात्राओं के साथ ही विभिन्न क्षेत्र में जिले का नाम रोशन करने वाली बालिकाओं को सम्मानित करने के लिए कलेक्ट्रेट परिसर श्योपुर में सम्मान समारोह एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।
सहायक संचालक महिला बाल विकास विभाग  रिशु सुमन ने बताया कि 22 जनवरी को ढेंगदा खेल परिसर में प्रातः 9 बजे से बालिकाओं के लिए 100, 200 एवं 800 मीटर दौड़, लंबी कूद तथा कबड्डी प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी। इसी प्रकार 23 जनवरी को प्रातः 10 बजे से कलेक्ट्रेट परिसर गार्डन में चित्रकला, भाषण, लेखन एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com