स्वस्थ्य जीवन का मूलमंत्र एवं आधार है खेल – भैरूप्रकाश नागर
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-राजस्थान मरु उड़ान महोत्सव कार्यक्रम की श्रृखंला में स्पोर्ट्स वीक के तहत ‘‘बेहतर स्वास्थ्य के लिए खेल है जरूरी‘‘ थीम पर बुधवार को महिला अधिकारिता की ओर से विभिन्न स्थानों पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
महिला अधिकारिता के सहायक निदेशक भैरू प्रकाश नागर ने बताया कि जीवन में खेलों की महŸा को समझाया तथा स्वस्थ जीवन हेतु खेलों को अपनी दिनचर्या में शामिल करने हेतु प्रेरित किया। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ बूंदी में तालेड़ा ब्लॉक की साथिनों के मध्य कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन कर किया गया। साथ ही राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय विकास नगर में भी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय स्थान पर आने वाली साथिनों व छात्राओं को पुरूस्कृत किया गया। इस अवसर पर तालेड़ा ब्लॉक की पर्यवेक्षक प्रीति बंशीवाल, वरिष्ठ सहायक रविराज मिश्रण, जेण्डर स्पेशलिस्ट विनिता अग्रवाल, पी.एस.एस.के. की केन्द्र प्रबंधक पूर्णिमा गौतम, परामर्शदाता सलोनी शर्मा, अक्षिता चारण, प्रिया मिश्रण उपस्थित रहे।
इन्हें किया गया पुरूस्कृत
कुर्सी दौड प्रतियोगिता में ग्राम पंचायत रघुनाथपुरा की टीना प्रजापत, झाखमुण्ड की विष्णु कंवर, बल्लोप की मनराज, ठीकरिया चारणान की सोना मीणा अव्वल रही। इन्हें महिला अधिकारिता के सहायक निदेशक भैरूप्रकाश नागर ने पुरूस्कृत किया। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय विकास नगर बून्दी की छात्रा दीक्षा, ईरम तथा सीनम अव्वल रही।