ताजातरीनराजस्थान

बूंदी में गोपाष्टमी और अक्षय नवमी पर चारभुजा नाथ मंदिर में विशेष आयोजन

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- सनातन धर्म के पवित्र त्योहारों गोपाष्टमी और अक्षय नवमी के पावन अवसर पर 30 व 31 अक्टूबर को शहर के तिलक चौक स्थित श्री चारभुजा नाथ मंदिर में विशेष धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। श्री चारभुजा विकास समिति द्वारा आयोजित इन कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में धर्म प्रेमी जनता के शामिल होने की उम्मीद है।

श्री चारभुजा विकास समिति के अध्यक्ष पुरुषोत्तम पारीक और वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक गर्ग ने बताया कि गोपाष्टमी एवं अक्षय नवमी के दिन प्रातः ठीक 5 बजकर 45 मिनट पर मंगला आरती होगी। इस दौरान भगवान चारभुजा नाथ के विशेष श्रृंगार के दर्शन होंगे। पुजारी पंडित गणेश शर्मा द्वारा महा आरती की जाएगी, जिसके बाद सभी भक्तों को केसर पिस्ता युक्त दूध और पंचमेवा का प्रसाद वितरित किया जाएगा।

समाजसेवी विनोद न्याति ने बूंदी की सनातन धर्म प्रेमी जनता से अनुरोध किया है कि गोपाष्टमी और अक्षय नवमी दोनों ही त्योहार अक्षय फल देने वाले माने जाते हैं। उन्होंने कहा कि जन-जन के आराध्य श्री चारभुजा नाथ की प्रतिमा अलौकिक एवं चमत्कारिक है और इसके दर्शन मात्र से ही कृपा बरसती है। सभी भक्त इस पुण्य अवसर पर मंदिर में दर्शन लाभ प्राप्त करें और प्रसाद ग्रहण कर पुण्य कमाएं।