क्राइमश्योपुर

जिले में अवैध मदिरा की धरपकड हेतु विशेष अभियान जारी

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>कलेक्टर  राकेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में जिले में अवैध मदिरा की धरपकड हेतु विशेष अभियान जारी है। इस अभियान के अंतर्गत आबकारी वृत्त श्योपुर के गांव गिरधरपुर के टपरे में मप्र आबकारी अधिनियम 1915 संशोधित 2000 की धारा 34(2), 49 (क) के तहत प्रकरण कायम किया गया। साथ ही आरोपी के आधिपत्य से 60 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जप्त कर आरोपी लखवीर सिंह राय सिख को गिफ्तार किया गया।
जिला आबकारी अधिकारी  राकेश शर्मा ने बताया कि आबकारी अमले की टीम द्वारा इसी प्रकार ग्राम ढोढर में दबिश दी गई। जिसमें मप्र आबकारी अधिनियम 1915 संशोधित 2000 की धारा 34(1) के तहत दो प्रकरण कायम किये और 12 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं 450 लीटर लहान बरामद किया गया। जिसके सैम्पल लेकर लहान को मौके पर ही नष्ट किया गया। पंजीबद्ध प्रकरणों मंें जप्त मदिरा लहान व अन्य सामग्री की अनुमानित कीमत 34 हजार 200 रूपये है। इस कार्यवाही में प्रभारी सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती संगीता नायर आबकारी उपनिरीक्षक  संजीव कुमार धु्रवे, मुख्य आरक्षक  कल्याण सिंह जादौन, आरक्षक  नरेश पाराशर,  राजेन्द्र शर्मा,  विकास श्रीवास्तव शामिल रहे।