राजस्थान

खसरा-रुबेला टीकाकरण के विशेष अभियान का हुआ आगाज़.Special campaign for Measles-Rubella vaccination started

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- जिले में लक्षित बच्चों के शत-प्रतिशत रूप से खसरा-रुबेला टीका लगाने के लिए 16 से 24 मार्च तक विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। जिला कलेक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी के निर्देशन में सीएमएचओ डॉ,ओपी सामर ने सभी अधिकारियों एवम कार्मिकों को निर्देश जारी कर हाईरिस्क एरिया खासकर ईंट भट्टा, कच्ची बस्तीयों आदि में बच्चों को चिन्हित कर टीकाकरण करने के लिए पाबन्द किया। अभियान के तहत जिला कलेक्टर डॉ, रविन्द्र गोस्वामी ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि अभियान के दौरान बच्चों के खसरा-रूबेला का टीका अवश्य लगवाएं, ताकि कोई भी बच्चा टीकाकरण से वंचित न रहे।

खसरा-रुबेला टीकाकरण के विशेष अभियान का हुआ आगाज़.Special campaign for Measles-Rubella vaccination started

अभियान के प्रभारी आरसीएचओ डॉ. पीसी मीणा ने बताया कि जिले में शत-प्रतिशत खसरा-रूबेला टीकाकरण के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से सुदृढ कार्य योजना बना कर अन्य संबंधित विभागों के साथ समन्वय कर कार्य किया जा रहा है। खसरा रूबेला का टीका 9 माह तथा 16 से 24 माह पर लगाया जाता है अभियान के दौरान पांच वर्ष तक के उन सभी बच्चों के टीका लगाया जाएगा जो टीकाकरण से वंचित रह गए है। विभाग की ओर से खसरा रूबेला एलिमिनेशन का निर्धारित लक्ष्य प्राप्ति के लिए चिकित्सा अधिकारी प्रभारियों की ओर से एमआर प्रथम एवं एमआर द्वितीय टीकाकरण के लिए प्रयास व नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है। अभियान के तहत दिसंबर 2023 तक जिले में एमआर टीका की प्रथम डोज व एमआर टीका की द्वितीय डोज का कम से कम 95 प्रतिशत टीकाकरण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। टीकाकरण सत्र लगाने से पूर्व आशा सहयोगिनी के माध्यम से क्षेत्र में टीकाकरण से वंचित बच्चों की ड्यू लिस्ट तैयार की जा चुकी है। सरकारी एवं निजी विद्यालयों, आंगनबाडी केन्द्रों, मदरसों, पंचायतीराज संस्थाओं और स्वयं सेवी संस्थाओं को भी अभियान से जोडा गया है।