ताजातरीनराजस्थान

जिले में ‘स्पर्श कुष्ठ जागरुकता अभियान’ का आयोजन 30 जनवरी से

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-जिले में आगामी 30 जनवरी से 13 फरवरी 2025 तक ‘स्पर्श कुष्ठ जागरुकता अभियान’ का आयोजन किया जाएगा। अभियान के अंतर्गत विभिन्न जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओ पी सामर ने बताया कि आगामी 30 जनवरी से 13 फरवरी तक जिले ‘स्पर्श कुष्ठ जागरुकता अभियान’ के अन्तर्गत विभिन्न जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इस बार अभियान “आइए सब मिलकर जागरूकता बढ़ाएं, भ्रांतियां दूर करें तथा यह सुनिश्चित करें कि कुष्ठ रोग से प्रभावित कोई भी व्यक्ति छूट न जाए” थीम आधारित होगा, जिसमे 30 जनवरी को कुष्ठ दिवस पर श्रीमान जिला कलेक्टर द्वारा जनता के नाम कुष्ठ रोग के प्रति जागरूकता हेतु संदेश, ग्राम सभा प्रमुख (सरपंच) द्वारा ग्राम सभा के सदस्यों से कुष्ठ रोग से प्रभावित व्यक्तियों से भेदभाव दूर करने की अपील के साथ ही प्रश्नोत्तरी कार्यक्रमों का आयोजन होगा।
अभियान के अंतर्गत 30 जनवरी से 13 फरवरी तक जिला, ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत स्तर पर प्रचार-प्रसार गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा एवं विभिन्न माध्यमों द्वारा लोगों को इस रोग के बारे में जानकारी दी जाएगी। अभियान के अंतर्गत स्लोगन लेखन, माइकिंग, पम्पलेट वितरण, प्रचार वाहन, फ्लेक्स बैनर प्रदर्शन आदि गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।
डिप्टी सीएमएचओ डॉ. कमलेश शर्मा ने बताया कि कुष्ठ रोग बीमारी एक जीवाणु (लेप्रा बेसिली) से होती है। यह कोई छुआछूत का या आनुवंशिक रोग नहीं है। इसकी जांच एवं इलाज सभी सरकारी अस्पतालों एवं स्वास्थ्य केन्द्रों पर मुफ्त में उपलब्ध है। कुष्ठ रोग की शुरुआत में पहचान एवं जांच करवा ली जावे तथा पूर्ण इलाज लिया जावे तो कुष्ठ रोग पूरी तरह से ठीक हो जाता है एवं शारीरिक विकलांगता से बचा जा सकता है।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com