कुष्ठ रोग के प्रति भ्रांतियों के खिलाफ चलेगा ‘स्पर्श’ अभियान
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>>कुष्ठ कोई अभिशाप नहीं, एक सामान्य जीवाणु जनित बीमारी है जिसका आसान सा इलाज है, बस इतना सा देश की जनता समझ जाए तो सभी रोगी सामने आ जाएं। ऐसा होने पर बहुत जल्द इस रोग का उन्मूलन संभव है। इसी विचार को केंद्र में रखते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग कुष्ठ दिवस पर 30 जनवरी से स्पर्श कुष्ठ रोग जागरूकता पखवाड़ा शुरू करेगा, जो 13 फरवरी तक चलेगा।
सीएमएचओ डॉ.ओ पी सामर ने बताया जिले में गुरुवार से कुष्ठ जागरूकता अभियान शुरू किया जाएगा। इस अभियान की थीम, “आइए सब मिलकर जागरूकता बढ़ाएं, भ्रांतियां दूर करें तथा यह सुनिश्चित करें कि कुष्ठ रोग से प्रभावित कोई भी व्यक्ति छूट न जाएं”। इसी थीम पर आमजन के लिए कुष्ठ उन्मूलन जागरूकता का संदेश प्रसारित किया जाएगा। जिला कलेक्टर महोदय द्वारा भी जागरूकता संदेश पढ़ा जायेगा! इस दिवस और अभियान के दौरान शहर से लेकर गाँव तक जन जागरूकता पैदा की जाएगी। वहीं पखवाड़े के दौरान घर-घर जाने वाले स्वास्थ्यकर्मी व आशा सहयोगिनियां कुष्ठ रोग की पड़ताल भी करेंगे। इस दौरान शपथ ग्रहण, जागरूकता रैली, प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम, मुनादी तथा समूह चर्चा जैसी गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। उन्होंने बताया कि गुरुवार को स्वास्थ्य भवन में जिला स्तरीय कार्यक्रम में कुष्ठ रोगियों को दवाइयां एवं उपहार प्रदान किये जायेगे उन्होंने बताया की कुष्ठ रोग तंत्रिका तंत्र संबंधित बीमारी है, समय पर इलाज करवाने से कुष्ठ रोग पूर्णतया ठीक हो जाता है लेकिन यदि इसके उपचार में लापरवाही बरती जाए, तो और विकृति आ सकती है। सीएमएचओ डॉ सामर ने बताया कि देश में 98 प्रतिशत लोग प्राकृतिक रूप से इस बीमारी के प्रति प्रतिरोधक क्षमता रखते है अर्थात मात्र दो प्रतिशत लोग ही इस बीमारी से ग्रसित हो सकते हैं। जिले में कुष्ठ रोग के प्रति लगातार जागरूकता पैदा की जा रही है।