ताजातरीनराजस्थान

नन्हें मुन्हें बच्चों और बुजुर्गों को बंदरों के आतंक से बचाइएं साहब

बूंदी.KrishnakantRathore/ @wwwनगर परिषद के वार्ड नंबर 9 पुरोहित गली, नाइयों के चौक क्षेत्र की महिलाओं ने वार्ड पार्षद बबीता, मनीष सिंह सिसोदिया और लोकेश दाधीच के नेतृत्व में जिला उपखंड अधिकारी दीपक मित्तल से मुलाक़ात कर क्षेत्र में व्याप्त बंदरों की समस्या से अवगत करवाते हुए बंदरों के आतंक से मुक्ति दिलवाने के 🤥 ज्ञापन सौंपा।

पार्षद बबीता दाधीच ने बताया कि मेरे वार्ड में पुरोहित गली के अंदर नाइयों के चौक में दो-तीन खंडहरों में लाल मुंह के बंदर सैकड़ो की संख्या में रहते है, जिनका क्षेत्र में आतंक व्याप्त है। जिसके कारण गली में आने जाने वाले बुजुर्गो, बच्चो और महिलाओं को हमेशा भय बना रहता है। इन्होंने बताया कि पिछले चार दिन से लगातार बंदरों ने एक बुजुर्ग दो महिलाएं और एक बच्चे को काट लिया। इस दौरान पीड़ितों ने जिला उपखंड अधिकारी को अपने सरकारी अस्पताल के उपचार के टिकिट भी बताए। पार्षद दाधीच ने बताया कि इस संबंध में पूर्व में भी नगर परिषद में बंदरों को पकड़वाने के लिए आयुक्त को ज्ञापन दिया किंतु कोई सुनवाई नहीं हुई। इस दौरान शारदा देवी, आशा सेन, ललिता सेन, लाड कंवर, सोना शर्मा राममूर्ति, महावीर सिंह सहित क्षेत्रवासी मौजूद रहे।