ताजातरीनराजस्थान

शहीद हेमू कालानी का शहादत दिवस में उमड़ा सिंधी समाज   झूलेलाल मंदिर पर प्रतिमा को नमन कर बलिदान को किया याद 

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- शहीद हेमू कालानी का शहादत दिवस मंगलवार को बूंदी में श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया गया। इस अवसर पर भारतीय सिंधु सभा व सिंधी समाज सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में सिंधी कॉलोनी स्थित झूलेलाल मंदिर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें सिंधी समाज के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए।
महेश चांदवानी ने बताया कार्यक्रम की शुरुआत शहीद हेमू कालानी की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुई। उपस्थित लोगों ने पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया और उनके बलिदान को याद किया।
सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने शहीद हेमू कालानी के जीवन और संघर्ष पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि अंग्रेजों ने 21 जनवरी को हेमू कालानी को फांसी दे दी थी। उस समय उनकी उम्र मात्र 21 वर्ष थी। इतनी कम उम्र में उन्होंने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दी।
वक्ताओं ने कहा कि हेमू कालानी का बलिदान पूरे देश के लिए प्रेरणा है। उनकी वीरता और देशभक्ति को याद करते हुए हर वर्ष 21 जनवरी को सिंधी समाज देश भर में शहीद दिवस मनाता है। कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ लोगों के साथ बड़ी संख्या में महिलाएं व युवा भी शामिल हुए। सभी ने देश सेवा और समाज के हित में काम करने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर सामाज के गणमान्य श्री बलराम वरयानी, मंगूमल टेकवानी, महेश जैसानी, धर्मदास नारवानी, अशोक तन्ना, राम बचानी, संजय लेखवानी, मात्र शक्तियों में मीना रागानी, दया पंजवानी आदि शामिल थे।