06 जुलाई से 13 जुलाई तक श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन
श्योपुर @www.rubarunews.com- श्योपुर में 06 जुलाई से 13 जुलाई तक श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन गौतम धर्मशाला किला रोड में किया जा रहा है। नगर में हो रहे बड़े धार्मिक आयोजन को लेकर धर्म प्रेमी लोगों में भारी उत्साह है। कथा वाचक के रूप में व्यास पीठ पर विराजमान पंडित श्रीअजय कृष्ण शास्त्री ढोढर वालो के मुखारविंद से श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञानयज्ञ कथा श्रवण का लाभ जनमानस को प्राप्त होगा।
06 जुलाई को कलश यात्रा के साथ गणेश पूजन व कथा का शुभारंभ
कथा का शुभारंभ 06 जुलाई 2024 को प्रातः 11:00 बजे भव्य कलश यात्रा के साथ होगा। कलश यात्रा गणेश मंदिर टोड़ी बाजार से शुरू होकर शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए कथा स्थल गौतम धर्मशाला पहुंचेगी। दोपहर 12:00 बजे से हरि इच्छा तक संगीतमय श्रीमद भागवत कथा का वाचन होगा।
आयोजक श्रीमती कृष्णा वर्मा, मनोज सक्सेना,सुजाता सक्सेना ने भगवान श्री कृष्ण की विभिन्न लीलाओं से जुड़ी कथा को सुनने व अधिकाधिक संख्या में यज्ञ व कथा में भागीदार बनने की अपील की है