जनहितार्थ संपादित श्री रामेश्वर पंचांग का हुआ विमोचन
बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-श्री कृष्णानंद स्मृति संस्थान छोटी काशी बूंदी द्वारा जनहितार्थ संपादित श्री रामेश्वर पंचांग का विमोचन पूर्व राजपरिवार के सदस्य महारावराजा वंशवर्धन सिंह के द्वारा किया गया। श्री कृष्णा नंद स्मृति संस्थान के आचार्य पंडित दीनदयाल शास्त्री ने पंचांग की उपादेयता पर विस्तार से जानकारी देते हुए इससे प्रमुख त्योहारों की, वृतों आदि की जानकारी मिलने से लोगों के लिए सुविधाजनक बताया। इस अवसर पर पूर्व राजपरिवार सदस्य महारावराजा वंशवर्धन सिंह ने ज्योतिष एवं कर्मकांड की शिक्षा के लिए बूंदी में आध्यात्मिक केंद्र होना चाहिए, जहां पर शिक्षा प्राप्त की जा सके इसके लिए हम सबको मिलकर हर संभव प्रयास करना चाहिए। पंडित आशीष गौतम ने छोटी काशी बूंदी की महत्वता पर प्रकाश डाला। विमोचन समारोह में समाजसेवी पुरुषोत्तम पारीकए पंडित सुरेश शास्त्री, पंडित हेमराज गौतम, पंडित सुनील शर्मा, पंडित मनीष शर्मा, पंडित सत्य प्रकाश शर्मा, पंडित अरविंद शर्मा मौजूद रहे।