श्री भवानी शंकर महादेव पर होगा रात्रि जागरण तथा अभिषेक
बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-तिलक चौक स्थित श्री भवानी शंकर महादेव के महाशिवरात्रि के अवसर पर रात्रि जागरण तथा अभिषेक किया जाएगा।
श्री वीरभद्र रामलीला कीर्तन मंडल के प्रवक्ता पुरुषोत्तम पारीक ने बताया कि महाशिवरात्रि 26 फरवरी कोशाम 7ः30 बजे तिलक चौक स्थित श्री भवानी शंकर महादेव पर पंडित सीताराम शर्मा विधि विधान एवं वैदिक मंत्रोचार के साथ महादेव का पंचामृत से स्नान करवा कर, अभिषेक किया जाएगा साथ ही पुष्पों एवं पुष्प मालाओं से प्रतिमा का श्रृंगार भी किया जाएगा उसके पश्चात बूंदी के प्रसिद्ध भजन गायक सुरेंद्र सिंह की अगुवाई में रात्रि भर जागरण होगा जिसमें बूंदी के प्रसिद्ध भजन गायक कलाकार भगवान सिंह, शैलेश सोनी सहित अन्य लोग भजनों की प्रस्तुतियां देंगे।