5 बीएलओ सुपरवाईजर को कारण बताओ नोटिस जारी
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अर्पित वर्मा द्वारा एसआईआर कार्य में लापरवाही के चलते 5 बीएलओ सुपरवाईजर को कारण बताओ नोटिस जारी किये गये है।
जारी नोटिस के अनुसार विधानसभा क्षेत्र श्योपुर में नियुक्त बीएलओ सुपरवाईजर एवं सहायक प्राध्यापक गर्ल्स कॉलेज योगेश बाथम को आवंटित मतदान केन्द्रों में से मतदान केन्द्र क्रमांक 215 एवं 217, बीएलओ सुपरवाईजर एवं एसडीओ जल संसाधन केपी पाठक को आवंटित मतदान केन्द्रों में से मतदान केन्द्र क्रमांक 124, बीएलओ सुपरवाईजर एवं डीपीसी भूपेन्द्र शर्मा को आवंटित मतदान केन्द्रों में से मतदान केन्द्र क्रमांक 47, बीएलओ सुपरवाईजर एवं पशु चिकित्सक डॉ मनोज शाक्य को आवंटित मतदान केन्द्रों में से मतदान केन्द्र क्रमांक 32 एवं 45 तथा बीएलओ सुपरवाईजर एवं सहायक संचालक कृषि जीके पचौरिया को आवंटित मतदान केन्द्रों में से मतदान केन्द्र क्रमांक 12 में एसआईआर कार्य समय सीमा में पूर्ण कराये जाने के लिए रूचि नही दिखाये जाने तथा रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी श्योपुर द्वारा कई बार व्यक्तिगत रूप से अवगत कराते हुए एसआईआर कार्य में गति बढाये जाने के निर्देश दिये गये है, बावजूद इसके बीएलओ के माध्यम से कार्य पूर्ण कराने की प्रगति में उदासीनता बरती जा रही है, जिसके चलते अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित करने हेतु नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण चाहा गया है।
