मनमाने ग्रीष्मकालीन आदेशों को लेकर शिक्षक संघ ने सौंपा ज्ञापन Shikshak Sangh submitted memorandum regarding arbitrary summer orders
बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> ग्रीष्मकालीन अवकाश में शिक्षकों पर थोपे जा रहे अधिकारियों के मनमाने आदेशों को लेकर राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) जिला बूंदी द्वारा जिलाध्यक्ष अनिल सामरिया के नेतृत्व मे मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी बूंदी तेज कंवर को ज्ञापन सौंपा गया। जिला मंत्री मुकेश कुमार शर्मा ने बताया कि विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों के ग्रीष्मकालीन अवकाश चल रहे हैं। लेकिन यूं डाइस अपडेशन व ग्रामीण ओलम्पिक खेलों के रजिस्ट्रेशन का कार्य करवाने हेतु अधिकारी शिक्षकों पर अनावश्यक दबाव बनाकर बिना आदेश निकाले व बिना उपार्जित अवकाश के मनमाने रूप से करवाने पर तुले हैं। यह कार्य नहीं होने पर बूंदी ब्लाक के 13 पीईईओ को कारण बताओ नोटिस भी जारी किये गये है, जिससे शिक्षकों मे रोष व्याप्त है। संगठन इसकी भरसक आलोचना करता है।
मनमाने ग्रीष्मकालीन आदेशों को लेकर शिक्षक संघ ने सौंपा ज्ञापन Shikshak Sangh submitted memorandum regarding arbitrary summer orders
जबकि राजस्थान सेवा नियम में स्पष्ट निर्देश है कि शिक्षकों से यदि अवकाश मे कार्य कराया जाता है तो उन्हें उपार्जित अवकाश देय है। कारण बताओ नोटिस जारी करने की आलोचना करते हुए संगठन ने मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी से ऐसे मनमाने आदेश जारी करने पर रोक लगाने की मांग कर टारगेट देकर अनावश्यक दबाव बनाने को अनुचित बताया। संगठन ने स्पष्ट किया कि यदि ग्रीष्मकालीन अवकाश मे विभाग को कोई कार्य करवाना है तो सक्षम स्तर से आदेश निकालकर उपार्जित अवकाश दे। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने ज्ञापन पर मौखिक आश्वासन संगठन को दिया तथा दूरभाष पर सभी सीबीईओ को निर्देशित करने पर सहमति दी। इस दौरान संभाग संयुक्त मंत्री हनुमान उपाध्याय, जिला संगठन मंत्री रामराज बराला, कर्मचारी महासंघ के महामंत्री रितेश सनाढ्य, जिला सचिव गजेन्द्र मेघवाल सहित कई शिक्षक मौजूद रहे।