शिफा उल हक बने गुड मॉर्निंग क्लब के अध्यक्ष
बूंदीKrishnakantRathore/ @www.rubarunewsworld.com>> हजरत बाबा सूली सरकार परिसर में सम्पन्न हुए गुड मॉर्निंग क्लब के चुनाव में एडवोकेट शिफा उल हक को सर्वसम्मति से दुबारा क्लब का अध्यक्ष और फरीद अहमद को खजांची चुना गया। क्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने कहा कि आगामी दिनों में क्लब के माध्यम से सामाजिक सरोकार व रचनात्मक कार्यक्रम किए जाएंगे। इस अवसर पर क्लब के संस्थापक हाजी मेहबूब करिश्मा, हाजी इस्लामुद्दीन पठान, हाजी मेहबूब गोरी , हाजी मोइनुद्दीन, रईस चौधरी, रियाजुद्दीन खिलजी, सलीम जीएम, असलम मिर्जा, अनीस अंसारी, सईद अंसारी, असलम खान, जलालुद्दीन अंसारी, शब्बीर नद्दाफी. मजीद अब्बासी, शकूर पठान, सलीम इमेज, अजीज भाई,मुस्तफा अंसारी, फजलुर्रहमान आदि क्लब के मेंबर रहे।