श्योपुर पुलिस ने प्रदेश में सीसीटीएनएस रैंकिंग में हासिल किया प्रथम स्थान
श्योपुरDesk/ @www.rubarunewsworld.com>> श्योपुर पुलिस को प्रदेश स्तर पर सीसीटीएनएस क्रियांवयन में प्रथम स्थान मिला है.राष्ट्रीय अपराध अभिलेख ब्यूरो, गृह मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर सीसीटीएनएस क्रियान्वयन की मॉनिटरिंग की जाती है जिसमें जिले को प्रदेश के 52 जिलों में प्रथम स्थान मिला है।
सीसीटीएनएस (क्राइम एण्ड क्रिमिनल ट्रेकिंग नेटवर्क सिस्टम) भारत सरकार के राष्ट्रीय ई-शासन योजना के तहत एक महत्वाकांक्षी परियोजना है. इसके अंतर्गत वर्तमान में संपूर्ण मध्यप्रदेश में सभी थानों में सीसीटीएनएस कार्यशील है. वर्तमान में सीसीटीएनएस के माध्यम से हमारे द्वारा प्राथमिकी पंजीकरण, गैर संज्ञेय रिपोर्ट, मेडिको लीगल केस, गुमशुदा व्यक्ति, खोयी हुई संपत्ति,लापता मवेशी, विदेशी पंजीकरण, सी-फार्म, लावारिस/परित्यक्त संपत्ति, अज्ञात/पाया व्यक्ति, निवारक कार्यवाही, पर्यवेक्षण रिपोर्ट/प्रगति का पंजीकरण, अज्ञात मृत शरीर/अस्वाभाविक मृत्यु पंजीकरण, अनुसंधान संबंधी कार्य, शिकायतों के पंजीकरण, डेटाबैंक सेवाएं आदि कार्य किये जाते हैं।
पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय के मार्गदर्शन व जिले के सीसीटीएनएस नोडल अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पी एल कुर्वे एवं डीएसपी मुख्यालय वीरेंद्र सिंह कुशवाह के निर्देशन में जिले में सीसीटीएनएस की प्रभावी कार्यवाही की जाती रही है।
जिसके फलस्वरूप वर्ष 2019 में जिले के वरगवां थाने को देश के टॉप 10 थानों की सूची में स्थान मिला था एवं वर्ष 2020 में भी श्योपुर जिले ने सीसीटीएनएस रैंकिंग में प्रदेश में दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया था।
जिले में सीसीटीएनएस कार्यवाही में वीरपुर को प्रथम स्थान,सेसईपुरा को द्वतीय स्थान, ढोढर तृतीय स्थान,गसवानी को चौथा व कोतवाली पांचवा स्थान प्राप्त हुआ है।
जिला श्योपुर को प्रदेश में प्रथम पायदान तक लाने में प्रभारी सीसीसीटीएन प्रधान आरक्षक विजय यादव सहित आर जाहिद खान एंव जिले के समस्त थानों में कार्यरत सीसीटीएनएस मुंशियों की सराहनीय भूमिका रही है।