वसुंधरा श्रंगार युवा मंडल के नेतृत्व में सातवीं नक्षत्र वाटिका की हुई स्थापना
भिण्ड.ShashikantGoyal/ @www.rubarunews.com>> जिले से 35 किलोमीटर दूर रौन तहसील में स्थित अधियारी माता मंदिर के समीप वीरेंद्र पचौरी ने अपनी व्यक्तिगत जगह नक्षत्र वाटिका के लिए कि समर्पित उन्होंने अपने बालक नमन पचोरी के जन्म दिवस पर नक्षत्र वाटिका की स्थापना की जिसमें गायत्री परिवार के द्वारा सर्वप्रथम वेद मंत्र उच्चारण के साथ गायत्री परिवार के जिला समन्वयक सत्येंद्र सिंह राजावत यज्ञ के दौरान बताया किसी भी शुभ काम करने से पूर्व यज्ञ की परंपरा रही है यज्ञ के माध्यम से वातावरण की शुद्धि की जाती है हम सभी को शुभ कार्य के पूर्व और जन्म दिवस के अवसर पर यज्ञ पूजन अवश्य करना चाहिए एवं एक पौधा जरूर लगाना चाहिए वही सुरेंद्र सिंह चौहान, श्रीनिवास शर्मा एवं सत्यम सोनी गायत्री परिवार तहसील समन्वयक रविंद्र समाधिया एवं सह समन्वयक रविंद्र चौहान के द्वारा यज्ञ संपन्न कराया गया जिसके पश्चात विधिवत पौधों का पूजन एवं पौधों की स्थापना कराई गई कार्यक्रम में मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष नाथू सिंह गुर्जर एवं विशिष्ट अतिथि भरत सिंह भदोरिया उर्फ रिंकू विधायक प्रतिनिधि मेहगांव बेटी बचाओ अभियान के अंतर्गत कार्य कर रहे कैंप संगठन से तिलक सिंह भदोरिया बलभद्र सिकरवार पूर्व जिला महामंत्री अवधेश बघेल मंडल अध्यक्ष वसुंधरा श्रंगार युवा मंडल के पदाधिकारी धर्मवीर यादव राम नरेश वर्मा रविंद्र समाधिया आदि उपस्थित रहे।
वसुंधरा श्रंगार युवा मंडल के अध्यक्ष हरे कृष्ण शर्मा आजाद ने बताया नक्षत्र वाटिका में 27 नक्षत्र के पौधे दिशा अनुसार लगाये गये जिस का नक्शा मंडल सचिव राघव उपाध्याय एवं दीपक मिश्रा ने दिया वही 27 नक्षत्र के अलावा 100 से अधिक पौधों का रोपण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से राहुल त्यागी, विजय त्यागी, दीपक जादौन, रामू त्यागी, रविंद्र चौहान, कल्लू कुशवाहा, नरेश त्यागी आदि का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ