आजाद पार्क में मिला युवक का शव मिलने से फैली सनसनी
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- शहर के मध्य स्थित आजाद पार्क में आज एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई।
मॉर्निंग वॉक पर आने वाले लोगों ने पार्क में एक युवक के शव को देखा तो पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। शहर कोतवाल भंवर सिंह ने बताया कि शव की पहचान भेरूपुरा निवासी 16 वर्षीय भूषण पुत्र छोटेलाल मीणा के रूप में हुई है युवक की मौत का पता अभी नहीं चल पाया है। शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया आगे की कार्रवाई की जा रही है।