प्रधानमंत्री मोदी आज करेंगे पुनर्विकसित बूंदी रेलवे स्टेशन का लोकार्पण
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार सुबह 11 बजे बीकानेर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बूंदी में पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन का लोकार्पण करेंगे। इस अवसर पर बूंदी में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी उपस्थित रहेंगे। बूंदी रेलवे स्टेशन का कायाकल्प ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के अंतर्गत किया गया है, जिसकी शुरुआत फरवरी 2024 में हुई थी। 8.15 करोड़ की लागत से स्टेशन को आधुनिक स्वरूप प्रदान किया गया है, जिसमें सुविधा, सुंदरता और विरासत का समन्वय दिखाई देता है।
पुनर्विकसित स्टेशन पर भव्य प्रवेश द्वार, आकर्षक फसाड, हाई मास्ट लाइटिंग, आधुनिक प्रतीक्षालय, नया टिकट काउंटर, स्वच्छ मॉडर्न टॉयलेट, दिव्यांगजन के लिए सुगम रैंप जैसी सुविधाएं शामिल की गई हैं। प्लेटफॉर्म पर यात्रियों की सुविधा के लिए शेल्टर, कोच इंडिकेशन सिस्टम और डिजिटल डिस्प्ले भी लगाए गए हैं। स्टेशन को पूरी तरह दिव्यांगजन-फ्रेंडली बनाया गया है ताकि सभी यात्रियों को सहज, सुरक्षित और आधुनिक परिवेश में यात्रा का अनुभव मिल सके।