वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2025: निःशुल्क तीर्थ यात्रा के लिए आवेदन 18 जुलाई से प्रारंभ
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- देवस्थान विभाग ने ‘वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना’ की वर्ष 2025-26 के लिए आवेदन प्रक्रिया 18 जुलाई से शुरू कर दी हैं। इस योजना के अंतर्गत वरिष्ठ नागरिकों को देश के विभिन्न प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों की निःशुल्क यात्रा करने का अवसर मिलेगा।
देवस्थान विभाग कोटा के सहायक आयुक्त कृष्ण कुमार खंडेलवाल ने बताया कि इच्छुक और पात्र नागरिक 10 अगस्त तक इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि योजना का लाभ उठाने के लिए देवस्थान विभाग ने पात्रता मानदंड निर्धारित किए हैं, जिसके तहत आवेदक राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए। आवेदक की आयु 60 वर्ष से अधिक हो और आवेदक आयकरदाता नहीं होना चाहिए।
उन्होंने बताया कि योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन रखी गई हैं। आवेदक देवस्थान विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://devasthan.