बाबा साहब अंबेडकर की जयंती पर संगोष्ठी आयोजित
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर जिले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसी क्रम में प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की पूजन एवं डॉ. अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण के साथ की गई। संगोष्ठी की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य डॉ. ओ. पी. शर्मा ने की। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि डॉ. अंबेडकर सामाजिक न्याय के साथ-साथ आर्थिक न्याय के भी पहले पुरोधा थे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. रवि अंबे, प्राध्यापक (बाल एवं शिशु रोग विभाग), गजराज मेडिकल कॉलेज, ग्वालियर एवं कार्य परिषद सदस्य, जीवाजी विश्वविद्यालय, ग्वालियर रहे। उन्होंने प्रमाणिक तथ्यों के माध्यम से बाबा साहब के जीवन के अनछुए पहलुओं को साझा करते हुए बताया कि राष्ट्र उनके लिए सर्वोपरि था।
विशिष्ट अतिथि सचिन शर्मा ने डॉ. अंबेडकर की बहुमुखी प्रतिभा का उल्लेख करते हुए बताया कि उन्होंने कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय से पीएचडी सहित कुल 32 विषयों में डिग्रियाँ प्राप्त कीं तथा 9 भाषाओं में प्रवीणता हासिल की।
जन भागीदारी समिति अध्यक्ष मनोज सर्राफ ने कहा कि डॉ. अंबेडकर ने स्वतंत्रता, समानता और बंधुता के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित कर दिया। वहीं डेयरी एवं पशु विभाग के सहायक संचालक डॉ. सुभाष दोहरे ने बताया कि डॉ. अंबेडकर का जीवन विषमताओं से संघर्ष का प्रतीक था, जिसमें उन्होंने कलम को हथियार बनाकर सामाजिक परिवर्तन लाया।
कार्यक्रम में समरसता को बढ़ावा देते हुए महाविद्यालय के सफाई कर्मियों गणेश धूलिया, महेंद्र पवार एवं गणेश सिंगोर को माल्यार्पण कर शॉल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का संचालन डॉ. सीमा चौकसे ने किया एवं आभार प्रदर्शन डॉ. लोकेन्द्र सिंह जाट ने किया।