अपराजिता कार्यक्रम अंतर्गत विद्यालयों में आत्मरक्षार्थ प्रशिक्षण जारी
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com- महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत बालिकाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे अपराजिता कार्यक्रम के तहत विभिन्न विद्यालयों में जुडो कराटे का आत्मरक्षा प्रशिक्षण जारी है। यह प्रशिक्षण आदिवासी विकासखण्ड कराहल मुख्यालय स्थित एकलव्य स्कूल, शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कराहल एवं कन्या शाला स्कूल कराहल में प्रदान किया जा रहा है।
महिला सशक्तिकरण अधिकारी रिशु सुमन ने जानकारी देते हुए बताया कि यह 15 दिवसीय प्रशिक्षण 15 दिसंबर से प्रारंभ हुआ था, जिसमें विद्यालयों की छात्राओं को आत्मरक्षा के विभिन्न तकनीकी एवं व्यावहारिक पहलुओं की जानकारी दी जा रही है। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षक दुर्गेश सिंह चौहान द्वारा बालिकाओं को आत्मरक्षा के उपाय सिखाए जा रहे हैं और आत्मविश्वास के साथ अपने अधिकारों की रक्षा करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि एकलव्य स्कूल में 173, उत्कृष्ट विद्यालय कराहल में 140 तथा कन्या शाला कराहल में 130 बालिकाओं द्वारा प्राप्त किया जा रहा है।
