राजस्थान

प्रभारी सचिव ने इंदिरा रसोई का किया औचक निरीक्षण , खाना खाकर जांची भोजन की गुणवत्ता Secretary in-charge did surprise inspection of Indira Rasoi, after eating food, checked the quality of food

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> बूंदी जिला प्रभारी सचिव ने शुक्रवार को बूंदी दौरे के दौरान देवपुरा क्षेत्र स्थित इंदिरा रसोई का औचक निरीक्षण किया और खाने की गुणवत्ता जांची। देवपुरा क्षेत्र में स्थित इंदिरा रसोई के औचक निरीक्षण के लिए पहुंची प्रभारी सचिव के साथ जिला कलक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी भी साथ रहे। इस दौरान प्रभारी सचिव व जिला कलक्टर ने आमजन की भांति कांउटर से टोकन करवाया और निर्धारित राशि का भुगतान किया। इसके बाद उन्हांने रसोई में आमजन के साथ बैठकर भोजन किया। साथ ही यहां मौजूद इंदिरा रसोई योजना के लाभार्थियों से बातचीत कर भोजन की गुणवत्ता के संबंध में फीड बैक भी लिया। प्रभारी सचिव ने इंदिरा रसोई में बनाए जा रहे भोजन एवं साफ सफाई व्यवस्था जायजा भी  लिया।

प्रभारी सचिव ने इंदिरा रसोई का किया औचक निरीक्षण , खाना खाकर जांची भोजन की गुणवत्ता Secretary in-charge did surprise inspection of Indira Rasoi, after eating food, checked the quality of food

इस दौरान नगर परिषद आयुक्त महावीर सिंह सिसोदिया, पार्षद देवराज गोचर आदि मौजूद रहे।