निक्षय 100 दिवसीय अभियान अंतर्गत स्क्रीनिंग
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत निक्षय शिविर 100 दिवसीय अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत मोबाइल यूनिट वाहन द्वारा ब्लॉक कराहल के ग्राम गोठरा में पहुॅचकर 62 मरीजों की स्क्रीनिंग की गई जिसमें टीबी रोग से संभावित 5 मरीज मिले जिन्हें स्पूटम सेंपलिंग हेतु चिन्हित किया गया है। इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी कराहल एसपी भार्गव द्वारा टीबी के प्रति जागरूकता लाने हेतु उपस्थित समुदाय को शपथ दिलाई गई। सीएमएचओ डॉ जेएस राजपूत ने बताया कि निक्षय अभियान के तहत अभी तक मोबाइल वाहन द्वारा 18443 की स्क्रीनिंग की गई जिसमें संभावित 1013 मरीजों की टेस्ंिटग की गई रिपोर्ट आने पर 81 टीबी के मरीज चिन्हित कर उपचार प्रारंभ किया गया। यह अभियान लगातार 17 मार्च 2025 तक जारी रहेगा तथा गॉव गॉव जाकर स्क्रीनिंग कर टीबी के मरीजों को चिन्हित कर उपचार किया जायेगा।