लैब डे के अवसर पर जांच की स्कूलों की प्रयोगशालाएं
बून्दी.KrshnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> शिक्षा विभाग की नवाचार योजना के तहत शनिवार को लैब डे के अवसर पर स्कूलों की प्रयोगशालाओं का निरीक्षण करने के साथ लैब डे मनाया गया। राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के सहायक निदेशक एवं बूंदी ज़िला प्रभारी डॉ. राजेश कुमार कुमावत ने स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल हिंडोली, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोठडा, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय नैनवा, स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल नैनवा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, जजावर, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, देई की भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, भूगोल, जीव विज्ञान, कंप्यूटर लैब, गृह विज्ञान, व्यवसायिक शिक्षा की लैब का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपकरणों के रख रखाव, जांच, रसायन विज्ञान में लिटमस पेपर से केमिकल्स की जांच, बच्चो की रिकॉर्ड, प्रयोगों की सूची, उपलब्ध संसाधन, पानी और गैस का पर्याप्त संचालन भी जांच किया । इस अवसर पर एपीसी समग्र शिक्षा बूंदी के दलीप सिंह भी साथ रहे।
हर्षोल्लास से मनाया लैब डे
लैब डे के अवसर पर मादूंदा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में लैब डे हर्षोल्लास से मनाया गय। इस अवसर पर विद्यालय की लैब को व्यवस्थित तरीके से विज्ञान के उपकरणों से सजाया गया। विद्यालय में मॉडल मेकिंग, चार्ट मेकिंग, विज्ञान के जाद, विज्ञान प्रश्नोत्तरी जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। विज्ञान प्रयोगशाला प्रभारी उम्मे हबीबा ने बताया कि विद्यालयों में लेब का संचालन सक्रिय करने के लिए लेब डे को एक नवाचार के रूप में लागू किया है, जिससे राज्य की लेबो की स्थिति में सुधार आएगा। विद्यार्थी रटकर सीखने की अपेक्षा कर के सीखेंगे। विद्यार्थियों के रचनात्मक कौशल का विकास होगा। इस अवसर पर आयोजित मॉडल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अनुराग, द्वितीय हनी मेहरा तृतीय स्थान मुस्कान ने प्राप्त किया। चार्ट में दिशांत चौधरी, ललित, परमेश्वर नगर , रोशनी, दीक्षा, रमनदीप, कोमल, अंजलि सैनी विजेता रही। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका व्याख्याता विभा गौतम, धर्मेंद्र कुमार राठौड़, अरविंद गोस्वामी ने निभाई। विजेताओं को विद्यालय प्रभारी अनिता कुलश्रेष्ठा में परितोषित वितरित किए।