शाला त्यागी बालिकाओं को कौशल प्रशिक्षण से जोड़ा जाएगा
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-महिला बाल विकास विभाग और ममता संस्था के किशोर सशक्तिकरण कार्यक्रम अंतर्गत 120 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को जीवन कौशल, जेंडर, जेंडर आधारित हिंसा, प्रजनन स्वास्थ्य, वित्तीय साक्षरता पर प्रशिक्षित किया गया। ममता संस्था के समन्वयक लल्लन प्रसाद गौड ने बताया कि कराहल और श्योपुर विकासखंड की 10-10 पंचायतों को चिन्हित कर उन्हें बाल एवं महिला हितैषी पंचायत बनाने का प्रयास किया जा रहा है।
प्रशिक्षित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अपने गांव की ऐसी बालिकाएं जो स्कूल नहीं जाती हैं, के लिए सत्र का आयोजन करेंगी। उपरोक्त विषयों पर बालिकाओं के प्रशिक्षण के अलावा जिले में कार्य कौशल उन्नयन एवं प्रशिक्षण केंद्रों से जोड़कर व्यावसायिक शिक्षा दी जाएगी।
प्रशिक्षण में पर्यवेक्षक श्रीमती रजनी कुशवाह, श्रीमती सरिता अग्रवाल और लल्लन प्रसाद गोंड द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया।