ताजातरीनराजस्थानशिक्षा

खेल-खेल में स्मार्ट टॉयज से स्मार्ट बनेंगे स्कूली बच्चे

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- जिले के उपखंड तालेड़ा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुवासा में अंत्योदय खिलौना बैंक खुलने से अब सुवांसा स्कूल के बच्चे स्मार्ट टॉयज से खेल-खेल में स्मार्ट बन सकेंगे। सुवांसा विद्यालय में वरिष्ठ अध्यापक मोनिका लोधा के प्रयासों से अंत्योदय फाउंडेशन मुंबई सहयोग से विद्यालय में खिलौना बैंक स्थापित किया गया। इस खिलौना बैंक में विभिन्न शैक्षिक खिलौने जैसे अल्फा न्यूमैरो बोर्ड, जंबो इंडिया मैप, वन प्ले बॉक्स, मिसिंग लेटर, इलेक्ट्रो एजुकेशन, मैच द नंबर, कलर टॉप बॉक्स, पार्ट्स ऑफ़ द बॉडी, गेम द परफेक्शन, टॉप बास्केटबॉल गेम, फिक्स पिक्चर सम्मिलित हैं। अंत्योदय वोलियेन्टर शोभा कंवर ने बताया कि अंत्योदय फाउंडेशन शैक्षिक मदद के क्रम में मदद के क्रम में पूरे देश में लगभग 1000 से अधिक खिलौना बैंक खोले जा चुके हैं तालेड़ा में यह 11 वां खिलौना बैंक है। अंत्योदय फाउंडेशन द्वारा सैकड़ो विद्यालयों में स्मार्ट टीवी प्रोजेक्टर आदि भेंट किए गए हैं। खिलौना बैंक की स्थापना कार्यक्रम में उप प्राचार्य रेखा महेश्वरी ने अंत्योदय फाउंडेशन का आभार जताया। इस मौके पर वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक किशन बिहारी गोस्वामी, अध्यापिका प्रीति परमार, सूरजकला सुवालका,दीपा मीना, महावीर मेघवाल, सुरेंद्र गोस्वामी, भूवनेश मालव , जसवीर सिंह, ललित चितौडा आदि मौजूद रहे।