ताजातरीनराजस्थान

मिनी जंबूरी में रजिस्ट्रार के रूप में सर्वेश तिवारी ने पढ़ाया स्काउट क्राफ्ट और व्यक्तित्व उन्नयन का पाठ

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarinews.com-राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड द्वारा  बारां में आयोजित विशाल डायमंड जुबली मिनी जंबूरी चीफ कमिश्नर शील्ड तथा कमिश्नर शील्ड वितरण के साथ संपन्न हुई। भव्य समापन समारोह में रजिस्ट्रार डॉ सर्वेश तिवारी के द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं के परिणाम जारी किए गए तथा इससे पूर्व तीन हजार से अधिक संभागियों की सत्ताइस कठोर प्रतिस्पर्धाओं का करौली से आए हीरालाल रावत के साथ मूल्यांकन किया।
मिनी जंबूरी के आयोजनों में स्थानीय संघ शाहाबाद एवं स्थानीय संघ अंता द्वारा तथा शिविर में विशेष योगदान पर शिविर संयोजक कृष्ण मुरारी दिलावर, प्रधान संचालक प्रदीप चित्तौड़ा, रैली सचिव राजेंद्र कुमार शर्मा एवं संचालक अमजद यूसुफी ने स्काउट परंपरा अनुसार गार्ड ऑफ ऑनर, करतल ध्वनि के बीच स्कार्फ पहनाकर और स्मृति चिन्ह भेंटकर किया सम्मान किया। इससे पूर्व रजिस्ट्रार के रूप में अपनी भूमिका का निर्वहन करते हुए तिवारी ने पांच दिवसीय आयोजन में कैंप क्राफ्ट, प्राथमिक सहायता, लोक कला संस्कृति से जुड़े विविध आयोजन, प्रदर्शनी, ऐस्टीमेशन, पायनियरिंग, मार्च पास्ट, कलर पार्टी, व्यायाम, योग आदि प्रतियोगिताओं का मूल्यांकन किया तथा संभागियों को स्काउटिंग गाइडिंग द्वारा व्यक्तित्व उन्नयन का पाठ पढ़ाया।