जिले में फैल रहे अवैध नशे के कारोबार को रोकने को लेकर सर्व हिन्दू समाज ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-सर्व हिन्दू समाज ने जिले में फेल रहे अवैध नशे के कारोबार को रोकने सहित पुलिस अधिकारियों की भूमिका एवं राष्ट्रवादी संगठनों को बदनाम करने के नाम पर पुलिस विभाग के अधिकारीयों द्वारा संगठन के कुछ कार्यकर्ताओं को साथ लेकर अवैध कारोबार में भुमिका निभाने की जो साजिश की आई जी लेवल के अधिकारियों द्वारा जांच कर दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग को लेकर सर्व हिंदू समाज द्वारा मुख्यमंत्री के नाम शुक्रवार को जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन।सर्व हिंदू समाज द्वारा बूंदी, नैनवां सहित सम्पूर्ण जिले में अवैध नशे गांजा, चरस ,अफीम शराब के कारोबार पर रोक सहित पुलिस विभाग के द्वारा राष्ट्रवादी संगठन के कार्यकर्ताओं को लिप्त कर संगठन को बदनाम करने की साजिश के तहत् संपूर्ण जिले की अलग-अलग जगहों पर भारी मात्रा में नशे के कारोबार चल रहे है।उसके परिणाम स्वरूप नशे के माफिया को संरक्षण प्रदान हो रहा है। एक तरफ युवा पीढ़ी नशे के चलते बर्बाद हो रही है दूसरी तरफ पुलिस विभाग के कुछ अधिकारियों द्वारा इस कारोबार को चलाने में राष्ट्रवादी संगठन के कुछ कार्यकर्ताओं को साथ लिया जा रहा है।जिससे संगठनों को बदनाम करने की साजिश हों रही है ऐसे में सर्व हिंदू समाज द्वारा जिला कलेक्ट्रेट परिसर में एकत्रित हो कर सम्पूर्ण विषय पर जांच कर लिप्त दोषियों पर कठोर कार्रवाई करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया।इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष कुलदीप वधवा, रामेश्वर दुबे, हिंदू जागरण मंच जिला संयोजक प्रशांत मोदी, जिला सह संयोजक मनीष शर्मा, विजय नारायण सेन, अरूण चतुर्वेदी,प्रेम जांगिड़, दिलीप सिंह,उदय सिंह, मोनू राठौर,भारत सेन, कृष्ण कुमार मुरारी, अवधेश शर्मा, मधुसूदन शर्मा ,महावीर कराड, शैलेंद्र लखोटिया,शिवकुमार गोयल,प्रहलाद केवट, श्याम शर्मा, कनिष्क बिलोची, भानु जैन , सुशील शर्मा, दिनेश राठौर सहित कई अन्य सामाजिक लोग उपस्थित रहे।