संस्कृत भाषा पूर्णरूप से वैज्ञानिक भाषा है – डॉ नरोत्तम मिश्रा
संस्कृत सप्ताह शुभारंभ प्रथम दिवस में प्रचारभियान गतिविधि संचालित
सप्ताह भर संस्कृत भाषा के प्रचार प्रसार हेतु गतिविधियों का संचालन किया जावेगा। दतिया @rubarunews.com>>>>>>>>>>>>>> संस्कृत भाषा को व्यापक व जनजन की भाषा बनाने हेतु संस्कृतभारती दतिया द्वारा संस्कृतसप्ताह समारोह का (१९.०८.२०२१ से दिनांक २५ अगस्त २०२१ तक) शुभारम्भ किया गया। दतिया जिला इकाई द्वारा निर्धारित कार्ययोजना के अनुरूप सप्ताह भर प्रत्येक दिवस तय गतिविधियों को सम्पन्न किया जावेगा।
संस्कृत सप्ताह के शुभारंभ कार्यक्रम में मध्यप्रदेश शासन के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने शुभकामनाएं देते हुए संस्कृत को सभी भाषाओं की जननी बताया साथ ही पूर्ण रूप से वैज्ञानिक भाषा परिभाषित किया उन्होंने कहा संस्कृत भाषा हमें गौरवान्वित बनाती है। सप्ताह के अन्तर्गत प्रथमदिवस प्रचाराभियान के रूप में मनाया गया। प्रचार फेसबुक, ट्विटर, ह्वाट्सप, इंस्ट्राग्राम एवं विभिन्न सोसल मीडिया, एप, प्रिंटमींडिय, इत्यादि माध्यमों के द्वारा शुभाकामनायें भेजकर, आपस में बधाई देकर, माननीय मुख्यमन्त्री, माननीय गृहमन्त्री इत्यादि विशिष्ट लोगों के द्वारा वीडियोक्लिप इत्यादि के माध्यम से शुभाकामानाएं भेजकर प्रारम्भ किया गया। इस अवसर पर संस्कृतभारती के ग्वालियर विभाग सहसंयोजक डा. हरेन्द्र कुमार भार्गव, अध्यक्ष अनिल तिवारी, उपाध्यक्ष राजेश लिटौरिया, जिलामन्त्री मदनमोहन शर्मा, सम्पर्कप्रमुख अशोक श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष डा. हेमन्त जैन, शिक्षणप्रमुख कविता समाधिया, नगराध्यक्ष ऋषिराज मिश्र, नगर सचिव दीपक दुवे, सहसचिव केतन उपाध्याय, रामजीशरण राय एवं समस्त संस्कृतभारती कार्यकर्ता उपस्थित रहे। उक्त जानकारी रामजीशरण राय ने दी।