ताजातरीनराजस्थान

स्काउटिंग के क्षेत्र में सैनानी की सेवाएं ऐतिहासिक हैं – नागौरी 

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubaruness.com- राजस्थान राज्य भारत स्काउट और गाइड व मृदुल अग्रज सेवा दल के तत्वावधान में  पेच ग्राउंड स्थित स्काउट गाइड भवन पर लीडर ट्रेनर देवी सिंह सैनानी का दीर्घ कालीन सेवा अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। जिला प्रधान डॉ एस एल नागोरी के सानिध्य में आयोजित समारोह में राजकीय महाविद्यालय तालेड़ा के प्राचार्य डॉ बीके शर्मा मुख्य अतिथि , साहित्यकार दिनेश विजयवर्गीय  विशिष्ट अतिथि रहे अध्यक्षता स्थानीय संघ प्रधान शिक्षाविद चतुर्भुज महावर ने की। लीडर ट्रेनर देवी सिंह सैनानी, जिला स्काउट उप प्रधान सीतादेवी सैनानी एवं कार्यकारिणी अध्यक्ष डॉ त्रिभुवन गौतम मंचासीन रहे।

मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए स्काउट गाइड के जिला प्रधान इतिहासकार डॉ एस एल नागोरी ने कहा कि विलक्षण प्रतिभा के रूप में दो बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व करने, दो बार राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित एवं राज्य जिलास्तर पर सम्मानित सेनानी ने साठ वर्ष से अधिक ऐतिहासिक सेवाएं देकर नवीन मानकों का निर्माण किया है। अभिनंदन समारोह में सेनानी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए मुख्य अतिथि डॉ बीके शर्मा ने कहा कि सैनानी का जीवन ज्ञान, चरित्र, स्वावलंबन की जीती जागती पाठशाला है। इन्होंने अपने जीवन में न केवल स्काउटिंग को आत्मसात किया है अपितु अगली पीढ़ी को भी स्थानांतरण किया है। वरिष्ठ साहित्यकार दिनेश विजयवर्गीय ने सेनानी के जीवन दर्शन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को जीवन में संघर्षों से नहीं घबराना चाहिए बल्कि सतत् सक्रियता से उसे स्वयं को आदर्श व्यक्तित्व बनाना चाहिए। अध्यक्षीय उद्बोधन में महावर ने बूंदी स्काउटिंग के आधार स्तंभ के रूप में सेनानी के योगदान पर प्रकाश डाला। सहायक राज्य संगठन आयुक्त दिलीप कुमार माथुर ने उनके जीवन को स्काउटिंग की नई पीढ़ी के लिए अनुकरणीय और प्रेरक बताया।

स्काउट परंपरा अनुसार करतल ध्वनि, सरस्वती पूजन एवं अंतर्राष्ट्रीय मांड गायिका उषा शर्मा द्वारा सरस्वती वंदना से शुरू हुए कार्यक्रम में तालियों  की गड़गड़ाहट के बीच सेनानी का  सपत्नीक साफा बंधवाकर, शॉल ओढाकर, माल्यार्पण, स्मृति चिन्ह एवं अभिनंदन पत्र द्वारा दीर्घकालीन सेवा सम्मान किया गया। कृष्णकांत राठौर व तिवारी द्वारा संपादित अभिनंदन पत्र का वाचन अग्रज यशवंत टेलर ने किया। सचिव सतीश कुमार जोशी ने अतिथियों का स्वागत भाषण  द्वारा अभिनंदन किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ सर्वेश तिवारी ने किया। कार्यकारिणी अध्यक्ष त्रिभुवन गौतम ने आभार प्रकट किया।

आयोजन में जिला एवं स्थानीय संघ ईकाई के पदाधिकारी के सी वर्मा, राजकुमार दाधीच, किरण शर्मा, घनश्याम जोशी, भंवर सिंह, बुद्धि प्रकाश पुंडीर, देव प्रकाश ओझा के नेतृत्व में सोहन सिंह, सुबोध गर्ग, महावीर सेन, यशवंत ट्रेलर, हंसराज चौधरी, सुखलाल चौधरी, सीताराम कुमावत, ओम शर्मा, चंडी सिंह, राजेंद्र  शर्मा, धीरेन्द्र सिंह, निगम गौतम, लज्जा शंकर श्रृंगी, हेमराज ओड, हरिदत्त  खूंटियां, रघुवीर सिंह, समस्त अग्रज दल, आजीवन सदस्यों आदि ने सहभागिता की।