ताजातरीनराजस्थान

सप्तम सवा लाख हनुमान चालीसा के साथ साधकों ने किया योगाभ्यास

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-सप्तम सवा लाख हनुमान चालीसा में मंगलवार को सामूहिक हनुमान चालिसा पाइ के साथ साधकों ने योगाभ्यास भी किया।
आयोंजन से जुड़े भरत शर्मा ने बताया कि विश्व विख्यात योग गुरु धीरज की शिष्या कोटा निवासी मधु नागर ने आश्रम पहुंचकर बाबा का आशीर्वाद लिया और शहर के सभी योग साधकों को ध्यान योग और प्राणायाम करवाया। इसके पश्चात प्रातः काल सभी योग साधकों ने सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया।
इस अवसर पर बूंदी के योग गुरु भगवान असावा गौरव काला का श्री बजरंग जनकल्याण एवम आध्यात्मिक समिति के अध्यक्ष राजेश शर्मा चेतन शर्मा दिलीप शर्मा दुर्गा शंकर राठौड़, आदि ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस  अवसर पर बूंदी योगा फॉर हैप्पीनेस संस्था से श्रीमती कमला काला  ,सीमा गगरानी , अनीता चौधरी ,बालकिशन बिलया, लोकेश शर्मा, आदित्य शर्मा ,बंटी पंचोली , चेतन पंचोली सहित दर्जनों साधक उपस्थित रहे