ताजातरीनराजस्थान

गणेश पूजन के साथ रोटरी के नए सत्र 2025 – 26 का हुआ शुभारंभ

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-रोटरी क्लब के नए सत्र 2025 – 26 का शुभारंभ विधिवत गणेश पूजन के साथ हुआ । अध्यक्ष ऋतुराज दाधीच और सचिव जगदीश मंत्री ने गणेश पूजन किया । इसके पश्चात सत्र के पहले दिन अंतर्राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर जिला अस्पताल में कार्यरत चिकित्सकों का माल्यार्पण और मुंह मीठा कराकर सम्मान किया । इसी प्रकार रोटरी सामुदायिक भवन में चार्टर्ड अकाउंट्स डे भी मनाया गया ।  जहां पर शहर में कार्यरत चार्टर्ड अकाउंटेंटस का दुपट्टा पहनाकर और माल्यार्पण कर सम्मान किया । कार्यक्रम के दौरान रोटरी सामुदायिक भवन में पर्यावरण संरक्षण के लिए एक पेड़ मां के नाम के तहत पौधारोपण भी किया गया ।
अध्यक्ष दाधीच ने कहा कि चिकित्सक भगवान का रूप होते जो आमजन की सेवा के लिए 24 घंटे ततपर रहते हैं और मरीज का पूर्ण निष्ठा के साथ इलाज करते हैं । इसी प्रकार चार्टर्ड अकाउंटेंट भी भारतीय अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने में अपनी पूर्ण भागीदारी निभाते हैं ।
इनका किया सम्मान
डॉक्टर्स डे पर पीएमओ डॉक्टर किशन लाल मीणा , डॉ प्रभाकर विजय , डॉक्टर अमर शर्मा, डॉक्टर पवन भारद्वाज, डॉक्टर बद्री विशाल मुंद्डॉ, अनिल जांगिड़ , डॉक्टर बी एस मीणा, डॉ लक्ष्मण गुर्जर ,डॉक्टर मंजू तनेजा ,डॉक्टर प्रतिभा मीणा ओर चार्टर्ड अकाउंटेंट डे पर सीए नरेश जैन, राजकुमार जैन ,प्रवीण मुंद्रडा, हरीश जैन, दीपक भूतड़ा, केशव बाहेती, अर्पित जाजू ,आकाश जाजू, विपिन जैन का सम्मान किया ।
इस दौरान बलभद्र सिंह हाडा त्रिलोक चंद जैन , लक्ष्मी चंद गुप्ता, चंद्र प्रकाश सेठी, महेंद्र जैन , चंद्रभानु लाठी, हाशम भाई, जितेंद्र छाबड़ा, ध्रुव व्यास, राकेश सुवालका, असरार अंसारी, नरेश जिंदल ,सुरेश दाखेड़ा, घनश्याम जोशी, शैलेश चौबीसा इदरीश बोहरा , नारायण झवर ,जगदीश जेथलिया, गोपाल शर्मा, प्रेम प्रकाश एवरग्रीन, निखिल मूलचंदानी,  गजेंद्र,  हनुमान सोनी  गायत्री गुप्ता ,मंजू दाधीच ,अनीता लाठी मोजूद रहे ।