ताजातरीनराजस्थान

रोटरी  द्वारा जनाना एवं शिशु वार्ड में आवश्यक दवाईयॉं भेट की

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- राजकीय चिकित्सालय  के जनाना एवं शिशु वार्ड में चल रही आवश्यक दवाईयों की कमी का समाचार पढ़कर क्लब सदस्यों द्वारा तुरन्त एक बैठक आयोजित करके अस्पताल प्रशासन से वार्ता करने हेतु प्रोजेक्ट डायरेक्टर के रूप में रोटे. चन्द्रप्रकाश सेठी को नियुक्त किया गया। क्लब अध्यक्ष ऋतुराज दाधीच द्वारा बताया गया कि राजकीय चिकित्सालय में शिशु वार्ड को वर्षाें से रोटरी क्लब  द्वारा एक प्रकार से गोद लेकर यहां पर वर्षभर आवश्यक सेवाऐं प्रदान की जाती है ऐसी स्थिति में सबसे पहले हमारी भी जिम्मेदारी बनती है। अतः इस संबंध में प्रोजेक्ट डायरेक्टर चन्द्र प्रकाश सेठी द्वारा प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ0 एल.एन. मीणा से व्यक्तिशः जाकर वार्ता की एवं जो भी आवश्यक दवाईयों की जरूरत हो उन्हें उपलब्ध कराने हेतु निवेदन किया गया।
जिस पर पी.एम.ओ. द्वारा जनाना एवं शिशु वार्ड के समस्त विभागों में बात करके नवजात शिशुओं एवं प्रसूताओं के लिये आवश्यक दवाईयों की एक सूची उपलब्ध कराई गई जिनकी अत्यन्त आवश्यकता है। सूची के आधार पर रोटरी प्रोजेक्ट डायरेक्टर चन्द्र प्रकाश सेठी द्वारा तुरन्त दवाईयों कोटा से क्रय करके मंगवाई गई। सूची के अनुसार सभी प्रकार की दवाईयॉं, इंजेक्शन, ड्रिप आदि को क्लब सदस्यों द्वारा पी.एम.ओ. डॉ. एल.एन. मीणा को उनके कक्ष में एकत्र होकर उपलब्ध कराया गया। रोटरी क्लब सदैव सेवा के लिये तत्पर रहता है एवं आगे भी रहेगा। इस दौरान  क्लब सचिव जगदीश मंत्री, लक्ष्मीचंद गुप्ता सुरेश दाखेड़ा, राकेश सुवालका, के.सी. वर्मा, ध्रुव व्यास व जितेन्द्र छाबड़ा मौजूद रहे ।