ताजातरीनराजस्थान

जरूरतमंद 100 छात्र छात्राओं को रोटरी ने बांटे ऊनी वस्त्र

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-रोटरी क्लब के द्वारा सर्दी से बचाव के लिए मंगलवार को सथूर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पूर्व सरपंच मनमोहन धाभाई के मुख्यातिथ्य में जरूरतमंद 100 छात्र छात्राओं को भामाशाह महेंद्र जैन हरसोरा के सहयोग से ऊनी वस्त्र का वितरण किया गया। वहीं नरेश जिंदल की ओर से विद्यार्थियों को बैठने के लिए चार फर्श भी भेंट किए गए। सर्दी के बढ़ते सीतम के साथ ऊनी वस्त्र पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे।
पूर्व सरपंच मनमोहन धाभाई ने सभी बच्चों को मन लगाकर पढ़ने और अपने परिजनों और विद्यालय का नाम रोशन करने को कहा। कार्यक्रम में अध्यक्ष महेश पाटौदी सचिव सुरेश जागेटिया, लक्ष्मी चंद गुप्ता ,घनश्याम जोशी , हासन भाई, ध्रुव व्यास, सुरेश दाखेड़ा ने भी अपने विचार व्यक्त किये। प्रधानाध्यापक जयलाल ने आभार व्यक्त किया। इस दौरान तेजमल पाटौदी, इंदिरा शर्मा, रचना पंचोली, धनराज प्रजापत सहित विद्यालय स्टाफ और विद्यार्थी मौजूद रहे।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com