ताजातरीनराजस्थान

रोटरी ने वितरित की गर्म जर्सियां 

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- राजकीय उच्च माध्यमिक शिक्षा विद्यालय चतरगंज में रोटरी क्लब की ओर से 100 जर्सियों का वितरण किया गया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पीएमओ डॉ लक्ष्मी नारायण  मीणा थे तथा अध्यक्षता प्रधानाचार्य श्रीमती सुधा गौतम ने की ।  इस कार्यक्रम के प्रोजेक्ट डायरेक्टर चंद्र प्रकाश सेठी रहे । भामाशाह तरुण दाधीच थे ।  कार्यक्रम में रोटरी क्लब के केसी वर्मा, ध्रुव व्यास तथा उप जिलाशिक्षा अधिकारी प्रहलाद शर्मा, तथा चतरगंज की सरपंच सुमन गुर्जर ने भी अपने विचार रखें।पुरुषोत्तम शर्मा ने आभार प्रकट किया।