रोटरी क्लब का निःशुल्क बहुद्देशीय चिकित्सा परामर्श शिविर बड़ोदिया में 15 नवंबर को
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- रोटरी क्लब द्वारा निःशुल्क बहुद्देशीय चिकित्सा परामर्श शिविर का आयेजन हिंडोली उपखंड के बड़ोदिया में 15 नवंबर 2024 शुक्रवार को किया जाएगा।
रोटरी अध्यक्ष महेश पटौदी ने बताया कि शिविर माहेश्वरी भवन ग्राम बड़ोदिया मे 10बजे से 2 बजे तक लगाया जाएगा। परियोजना अधिकारी के सी वर्मा ने बताया कि बहु चिकित्सा शिविर में स्त्री रोग ,अस्थि रोग, नाक व गला रोग,मौसमी बीमारियों के फिजिशियन , तथा नेत्र रोगियों की जांच विशेषज्ञों द्वारा निःशुल्क जांच की जाएगी। सहायक परियोजना अधिकारी चंद्र प्रकाश सेठी ने बताया कि जो आंखों से संबंधित मोतियाबिंद के मरीज होगे उन्हें बूंदी ले जाकर निःशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा। रोटरी क्लब के सचिव सुरेश जागेटिया व सहायक परियोजना अधिकारी ध्रुव व्यास ने बताया कि यह बहु चिकित्सा शिविर बड़ौदिया के सरपंच राधेश्याम गुप्ता के पुत्र स्व. परमेश्वर गुप्ता की स्मृति में लगाया जा रहा है। राधेश्याम गुप्ता ने अपील की है कि इस शिविर का अधिक से अधिक जनता लाभ उठावे।