रोटरी क्लब ने शुरू किया पौधे लगाने का कार्य
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-हरियालो राजस्थान के तहत एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत रोटरी क्लब ने मंगलवार को खेल संकुल में पौधारोपण कार्य शुरू किया । रोटेरियन हाशम भाई ,लोकेश ठाकुर, जितेंद्र छाबड़ा नाम पौधे लगाने की शुरुआत की । पौधो की रखरखाव के लिए रोटरी क्लब ने ट्री गार्ड भी लगाया है । रोटरी अध्यक्ष ऋतुराज दाधीच ने बताया कि रोटरी क्लब का प्रत्येक सदस्य एक-एक पौधा लगाएंगे । उन्होंने बताया कि सभी सदस्यों ने प्रतिदिन पौधों में पानी देने का संकल्प लिया । इस दौरान लक्ष्मी चंद गुप्ता ,नरेश जिंदल ,चंद्र प्रकाश सेठी, शैलेश चौबीस , सुरेंद्र सिंह सोलंकी आदि मौजूद रहे ।