ताजातरीनराजस्थान

रोटरी क्लब नें 100 स्कूली बच्चों को ऊनी जर्सियॉं उपलब्ध करवाई

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-रोटरी क्लब द्वारा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रामनगर जाटान में कक्षा 1 से 8 तक के 100 छात्र-छात्राओं को बून्दी शहर में व्यवसायी गोपाल लाल शर्मा एवं जितेन्द्र शर्मा से प्राप्त करके एक सादे समारोह में उपलब्ण करवाई गई।
विद्यालय में जर्सी वितरण समारोह के मुख्य अतिथि गोपाल शर्मा एवं विशिष्ठ अतिथि जितेन्द्र शर्मा रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता रोटरी क्लब अध्यक्ष ऋतुराज दाधीच द्वारा की गई। इस दौरान जितेन्द्र शर्मा ने बच्चों को अपने दैनिक जीवन में मोबाईल के अच्छे एवं बुरे प्रभावों के बारे मे बताया और रोटरी क्लब द्वारा लिये गये 1000 बच्चों के लक्ष्य की प्रशंसा की। क्लब अध्यक्ष ऋतुराज दाधीच ने बच्चों को रोटरी कार्यों की जानकारी दी तथा नशा न करने एवं अपने आस-पास के लोगों को नशे से दूर रहने की बात बताई तथा नशा नहीं करने की शपथ दिलाई। इस दौरान कार्यक्रम में प्रोजेक्ट डायरेक्टर चंद्र प्रकाश सेठी रोटे. राजेन्द्र भारद्वाज, ध्रुव व्यास, शैलेश चौबीसा, हाशम भाई ने भी विचार व्यक्त किये।
विद्यालय की प्राचार्य सुदनरानी जाडावत द्वारा जर्सी उपलब्ध कराने वाले भामाशाह गोपाल शर्मा एवं जितेन्द्र शर्मा एवं रोटरी क्लब का आभार प्रकट किया। विद्यालय के अध्यापक चेतन प्रकाश वर्मा द्वारा किया गया।